Bharat Express

तलाक की अफवाहों के बीच सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का ऐलान, इस टॉक शो को करेंगे होस्ट

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द शो में आएंगे नजर

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की अफवाह इन दिनों सुर्खियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस कपल के अलग होने के अफवाह के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने सबको चौंका कर रख दिया है.

दरअसल, यह कपल उर्दूफिल्कस के लिए एक टॉक शो लेकर आने वाला है.ऐसा पहली बार होगा कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक  एक साथ टॉक शो में नजर आएंगे. 

सानिया मिर्जा शो को लेकर उत्साहित हैं

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के इस शो का नाम ‘द मलिक मिर्जा शो’ है.वहीं इस टॉक शो के बारे में बात करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा था कि ‘उन्हें साथ में नई चीजें करना बहुत पंसद है. जैसे ही यह शो करने का मौका मिला दोनों इसके लिए काफी उत्साहित है.

जल्द ले सकते हैं तलाक

पाकिस्तान के सूत्रों के मुताबिक सानिया और शोएब कानूनी मसले हल करने के बाद तलाक की घोषणा कर देंगे. ये दोनों  12 साल के शादी के रिश्ते को खत्म करने की ओर आगे बढ़ चुके हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी  बयान  सामने नहीं आया है.

बता कि सानिया और शोएब के तलाक के बारे में अभी तक उन लोगों के  तरफ से कोई  बयान सामने नहीं आया हैं. लेकिन एक करीबी सूत्र के मुताबिक वे लीगल मसलों पर बातचीत कर रहे हैं. इसके हल होने के बाद तलाक का ऐलान किया जा सकता है. इन दोनों के पास एक बेटा भी है. बेटे इजहान की जिम्मेदारी  ये दोनों ही संभालेंगे. इजहान करीब 4 साल का है.

शोएब मलिक दे रहे हैं मिर्जा को धोखा

पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आयी है. कि शोएब मलिक  सानिया मिर्जा को धोखा देते हुए किसी दूसरी लड़की को डेट कर रहे हैं. इस वजह से  सानिया और शोएब के रिश्ते में दूरियां आयी है.  और इसी कारण से दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि दोनों ने  तलाक को  लेकर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है.

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने परिवार के एल्बम से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं है और लिखा, “मैं इस जीवन में बहुत कुछ हूं लेकिन मेरी पसंदीदा एक तुम्हारी मां बनना है. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था जिस दिन आपका जन्म हुआ था, और आप मुस्कुराए थे”.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read