पुलिस को देख नाइजीरियन महिला ने किया हंगामा
आपने राह चलते कितनी बार लोगों को हंगामा करते लोगों को देखा होगा, लेकिन इस बार मामला कुछ हट के है. नोएडा सेक्टर-12 में बुधवार देर शाम एक नाइजीरियन महिला गलती से कैब से उतर गई और पुलिस को देखते ही भागने लगी.इसस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी सी फैल गयी. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध समझकर महिला का पीछा करके पकड़ लिया तो वह पुलिस के सामने चिल्लाने लगी. महिला के कागजातों की जांच की गई, उसके बाद पुलिस ने महिला को पति को सौंप दिया.
कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला से पूछताछ करने के बाद पता चला कि महिला नाइजीरिया के ब्लेसिंग नॉलेज पार्क रहने वाली है. महिला ने बताया कि वह ग्रेनो में अपने पति राजा के साथ रहती है. उसका कपड़ों का बिजनेस है. बुधवार को वह दिल्ली के विकासपुरी में रहने वाली बहन से मिलने के लिए आई थी.
महिला नोएडा घूमने आई थी, वापस जाने के दौरान फोन में गलत लोकेशन के कारण वह सेक्टर-12 की मार्केट में कैब से उतर गई. वह अपना वीजा और पासपोर्ट घर पर भूल गई थी. जिस कारण पुलिस को देखते ही वह घबरा गई. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला से सभी जरूरी दस्तावेज की जांच करने के बाद महिला को उसके पति को सौंप दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.