Bharat Express

Sukhdev Singh Gogamedi Case: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की जांच करेगी NIA, गृहमंत्रालय के आदेश के बाद दर्ज किया केस

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी.

Sukhdev Singh Gogamedi Case: हाल ही में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इसके बाद भी बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस हत्या के पीछे कौन था. इसीलिए इस मामले की जांच को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके चलते इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किए है.

बता दें कि गृहमंत्रालय का आदेश जारी होने के बाद ही एनआईए एक्टिव हो गया और एनआईए ने केस दर्ज कर लिया. जल्द ही एनआईए की टीम मामले की जांच शुरू करेगी. इसे लेकर एनआईए की टीम जयपुर भी पहुंच सकती है, जिससे हत्या से जुड़े सारे पॉइंट्स के मामलों की भी जांच की जा सकें. गौरतलब है कि राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: यूपी से चुनाव लड़ेंगी सोनिया और प्रियंका! ये है कांग्रेस का मास्टर प्लान!

गोगामेड़ी की हत्या करने वाले बदमाशों ने घर में घुसकर सुखदेव को गोलियों से भून दिया था. इस हमले में गोली लगने से घायल हुए, सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह की भी कुछ दिन चले इलाज के बाद मौत हो गईं थी. सुखदेव की हत्या के बाद से राजस्थान में तनाव के हालत हो गए थे. कई जिलों में प्रदर्शन भी हुए थे. 10 दिसंबर को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के साथ एक अन्य आरोपी उधम को चंडीगढ़ से पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें-TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, राहुल गांधी ने बनाया वीडियो, भड़के धनखड़ ने सदन में लगाई क्लास

एनआईए को ये जांच इस कारण सौंपी गई है क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि गोगामेड़ी के मर्डर में गैंगस्टर शामिल है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने लेते हुए कहा था कि हमने ये सब करवाया है. ऐसे में एनआईए गैंग्सटर समेत सभी एंगल से इस मामले की जांच कर सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read