Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Roshan Sodhi
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) जो रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Sodhi) का किरदार निभा रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी गंभीर तबियत के बारे में जानकारी दी थी. अब उनकी करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि गुरुचरण सिंह अस्पताल में क्यों भर्ती हुए हैं.
13 या 14 जनवरी तक जिंदा न रहने की बात…
दरअसल, भक्ति सोनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुरुचरण पिछले 19 दिनों से न तो खाना खा रहे थे और न ही पानी पी रहे थे. इस वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने काम की तलाश की, लेकिन कोई काम नहीं मिला. अब वह संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे.
भक्ति ने यह भी बताया, “हमारी आखिरी बात में, उन्होंने मुझसे कहा था कि 13 या 14 जनवरी तक यह तय हो जाएगा कि वह इस दुनिया में हैं या नहीं. ये उनके शब्द थे. उनके माता-पिता उनकी सेहत को लेकर बहुत परेशान हैं, लेकिन गुरुचरण किसी की बात नहीं सुन रहे.”
बताया आखिर क्यों छोड़ा खाना-पानी
भक्ति सोनी ने मीडिया से बातचीत में यह भी खुलासा किया कि गुरुचरण पर लगभग 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है. हालांकि, उनके पिता के पास 55 करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उस संपत्ति को लेकर एक विवाद चल रहा है क्योंकि किरायेदार संपत्ति खाली नहीं कर रहे. अगर यह मामला सुलझता है और संपत्ति बिकती है, तो वह अपना कर्ज चुका सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश, जब उन्हें सबसे ज्यादा मदद की जरूरत थी, तो उनका परिवार भी उनका साथ नहीं दे रहा है. केवल उनके कुछ दोस्त जिनमें एक दिल्ली में है उन्हें सपोर्ट दे रहे हैं.
View this post on Instagram
शेयर किया था वीडियो
इस सप्ताह की शुरुआत में, गुरुचरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे. इस वीडियो में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी. हालांकि, उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट नहीं किया, लेकिन वीडियो में उन्होंने यह जरूर बताया कि हालात बहुत बिगड़ चुके थे. फिलहाल, उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.