बदलते भारत की बुलंद तस्वीर, गुलामी का प्रतीक राजपथ अब कर्तव्यपथ बन गया,नेताजी को भी मिला सम्मान
नई दिल्ली-भारत बदल रहा है ,तरक्की के रास्ते पर है.. भारत के इतिहास में 8 सितंबर का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को करीब 8 बजे सेंट्रल विस्टा ऐवन्यू प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया.ये बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर है. पीएम मोदी गुरुवार शाम 7 बजे इंडिया गेट पर पहुंचे थे. जहां सबसे पहले उन्होने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया. नेताजी की यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है जिसे सिंगल ब्लैक ग्रेनाइट से बनाया गया है. इसके बाद उन्होने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने की घोषणा की. राजपथ का नाम पहली बार नहीं बदला गया है. इसके पहले इस ऐतिहासिक पथ का नाम किंग्सवे था. जिसके बाद इसे राजपथ का नाम दिया गया औऱ अब यह कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. कर्तव्य पथ के इस पूरे इलाकों को लाल-हरी लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया था. इस कार्यक्रम में तमाम राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी औऱ व्यापार जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. बता दें 20 हजार करोड़ की लागत से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को बनकर तैयार होने में 19 महीने का समय लगा.
आज अगर राजपथ का अस्तित्व समाप्त होकर कर्तव्यपथ बना है,
आज अगर जॉर्ज पंचम की मूर्ति के निशान को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 8, 2022
गुलामी का प्रतीक राजपथ अब कर्तव्यपथ बन गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद अपना संबोधन शुरु किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि गुलामी का प्रतीक राजपथ अब कर्तव्यपथ बन गया है. उन्होंने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्सवे अब से इतिहास की बात हो गई है. पीएम ने कहा कि आज कर्तव्य पथ के रुप में इतिहास का नया निर्माण हुआ है. इस खास अवसर पर मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं.
गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है।
आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है।
मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में, गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 8, 2022
आजादी के बाद देश ने नेता जी को भुला दिया था
नेताजी को अब मिला सम्मान
इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने मोदी ने कहा कि…. आज हमारे राष्ट्र नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की विशाल मूर्ति की स्थापना हो गई है. गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की मूर्ति लगी हुई थी. आज देश उसी जगह पर नेता जी की मूर्ति स्थापना करके आधुनिक भारत सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा रख दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश ने नेता जी को भुला दिया. अगर हम आजादी के बाद नेता जी और बापू के दिखाए रास्ते पर चले होते तो आज हमारा देश कितनी नई ऊंचाइयों पर होता. लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि हमने अपनी आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भुला दिया. यहां तक कि उनसे जुड़े प्रतीकों और चिन्हों को भी नजरअंदाज करते चले गए.
Speaking at inauguration of the spectacular ‘Kartavya Path’ in New Delhi. https://t.co/5zmO1iqZxj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.