Bharat Express

मेरठ में मंतातरण कराने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, छह लोग घर छोड़कर फरार

पुलिस ने मंतातरण रैकेट का किया खुलासा

मेरठ में ब्रह्मपुरी के मंगतपुरम  से 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंतातरण कराने वाले रैकेट से  3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.  जबकि इस मामले में शामिल 6 अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश  की जा रही है.

दरअसल  ब्रह्मपुरी के दिल्ली रोड से सटे मंगतपुरम में झुग्गी झोपड़ी डालकर बड़ी संख्या में  कई परिवार रहते हैं. ये सभी लोग मूलरुप से बाराबंकी जिले के रहने वाले है. मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को बीजेपी के मेरठ महानगर मंत्री दीपक शर्मा मंगतपुरा में रहने वाले लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे.  बीजेपी नेता का आरोप है कि  मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले लोगों को बहला फुसलाकर उनका मतांतरण कराया जा रहा है. अब तक यहां रह रहे 400 लोगों का मंतातरण कराके ईसाई बनाया जा चुका है.

बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए  मंगतपुरम  में दबिश देकर 3 महिलाओं को हिरासत में ले लिया हैं.  वहीं उनके 6 फरार साथी  छबीली उर्फ शिवा, बिनवा, अनिल, सरदार, निक्कू, बसंत, प्रेमा, तितली और रीना समेत सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को  बताया है कि वो पिछले 2 सालों से लोगों का मंतातरण कर रहे हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि, आखिरकार इतने बड़े पैमान पर लोगों का मंतातरण कराने के लिए इन लोगों के पास फंडिंग कहां से आ रही है. साथ ही 2 साल में इन लोगों को कितने पैसे दिए जा चुके हैं.

पुलिस को महेश पास्‍टर की तलाश

पुलिस की प्रारम्भिंक जांच और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आ रही है कि,  दिल्ली के एक महेश पास्टर नाम के व्यक्ति के झांसे में आकर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने  मंगतपुरम के लोगों को मतांतरण कराया है. जिसके लिए महेश पास्टर ने फंडिंग की है. पुलिस महेश पास्टर के ठिकानों की तलाश कर रही है. उसके गिरफ्तार होने के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मंतातरण रैकेट के तार आखिर कहां तक जुड़े है और इसमें कितने, कौन, और कहां के लोग शामिल हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read