Bharat Express

UP News: यूपी की सड़कों पर बने 84 फीसदी गड्ढे भरे, अब 30 नवंबर तक चलेगा अभियान

potholes free up roads

गड्ढामुक्त हो रहीं यूपी की सड़कें

Pothole Free Roads: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान में जोर-शोर से लगी हुई है. बरसात के मौसम में सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई थी जिसे देखते हुए सीएम योगी ने विभाग को इनकी मरम्मत का निर्देश देते हुए अभियान के लिए 15 नवंबर तक का वक्त दिया था. रविवार तक सड़कों पर बने 84 फीसदी गड्ढे भर दिए गए थे. दूसरी तरफ विभाग के अनुरोध पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने की इजाजत दे दी है.

यूपी सरकार के मंत्री सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की मॉनिटरिंग करते हैं और सीएम योगी के निर्देश के बाद विभाग ने भी तेजी दिखाई है जिसका असर दिखने लगा है. राज्य की सड़कों पर बने 84 फीसदी गड्ढे भरे जा चुके हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद गड्ढामुक्ति अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है, जिसके बाद इस अभियान में तेजी आई है.

जलभराव के कारण विभाग ने मांगी था और वक्त

सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान में लापरवाही बरतने वाले कई इंजीनियरों से जवाब मांगा गया है. लापरवाही के इस मामले में दो इंजीनियर निलंबित भी किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कई जिलों का दौरा किया है और गड्ढामुक्ति अभियान के दौरान हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया है. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण ने बताया कि जलभराव और अन्य कारणों से एक-दो विभागों ने सड़कों की गड्ढामुक्ति की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे सीएम योगी ने स्वीकार कर लिया है.

18 नवंबर तक स्टेट हाईवे पर काम हो जाएगा पूरा

सड़कों को गड्ढामुक्त करने के काम में किस कदर तेजी आई है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 59572.39 किमी. में से 50181.11 किमी. सड़कों पर गड्ढे भरे जा चुके हैं. रविवार तक यूपी में 84 फीसदी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया था। वहीं, सोमवार की शाम तक इस आंकड़ें के 90 फीसदी के करीब पहुंच जाने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों के मुताबिक, 18 नवंबर तक स्टेट हाईवे, प्रमुख जिला मार्ग और अन्य जिला मार्गों पर गड्ढों को पूरी तरह भर दिया जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read