युवक ने हाथ से उखाड़ी सड़क - फोटो (Screen grab from video)
Pilibhit Road Viral Video: उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर सूबे की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दरअसल, पीलीभीत के भगवंतापुर इलाके में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.80 करोड़ रुपए की लागत से बन रही 7 किलोमीटर लंबी सड़क का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी वीडियो को सपा ने शेयर करते हुए यूपी की योगी सरकार को घेरा है.
सपा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है, “खुद को विकास का डबल इंजन बताने वाली भाजपा सरकार में सड़क निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार. पीलीभीत के भगवंतापुर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क हाथ लगाते ही उखड़ गई. घटिया निर्माण सामग्री के कारण 7 किलोमीटर की सड़क हुई बर्बाद. जांच करा हो कार्रवाई?”
वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क को हाथ से उखाड़ते दिखाई दे रहा है. महज कुछ सेकंड में युवक हाथ से सड़क को उखाड़कर दिखाने लगता है कि रोड बनाने के नाम पर ठेकेदार ने किस तरह घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है कि चारकोल की पूरी की पूरी लेयर हाथों से उखड़ गई. वीडियो में युवक कहता है, “ये हैं कारनामे ठेकेदार के, सरकार का पैसा बिना मतलब के बर्बाद हो रहा है, इस ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लिया जाए.” यह वीडियो सामने आते ही विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दल ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
खुद को विकास का डबल इंजन बताने वाली भाजपा सरकार में सड़क निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार।
पीलीभीत के भगवंतापुर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क हाथ लगाते ही उखड़ गई।
घटिया निर्माण सामग्री के कारण 7 किलोमीटर की सड़क हुई बर्बाद।
जांच करा हो कार्रवाई? pic.twitter.com/N1mykftPR7
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 13, 2022
गड्ढा मुक्त सड़कों की योजना पर ठेकेदार लगा रहे बट्टा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में कदम उठाया है और इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अधिकार मिल सके. बरसात के बाद राज्य के कई जिलों में सड़कों की हालत खराब हो गई है जिसे देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है. वहीं, पीलीभीत की सड़क के इस वीडियो ने विभागीय लापरवाही और ठेकेदार के कारनामों को उजागर कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.