Bharat Express

प्रधानमंत्री देंगे गुजरात को नयी सौगात,जानिये क्यों अहम है दौरा?

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुंच रहे हैं।साल के अंत में राज्य में चुनाव है लिहाजा इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री के दौरे को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है..प्रधानमंत्री कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं.. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुटओवर ब्रिज  का उद्घाटन करेंगे। पर्यटकों और आगंतुकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। 300 मीटर लंबा यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम को जोड़ता है। लोग बिना ट्रैफिक के रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे। इस ब्रिज पर यहां की कला और सांस्कृति को दिखाया गया है और इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। इसे बनाने में 74 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पर पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे।

पीएम मोदी अपने दौरे के दुसरे दिन प्रधानमंत्री कच्छ के अंजार कस्बे में ‘वीर बालक स्मारक’ का उद्घाटन करेंगे। 26 जनवरी 2001 के दौरान गुजरात में भूकंप, कच्छ के अंजार शहर में एक रैली में भाग लेने के दौरान 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक पास की इमारतों के मलबे के नीचे दब गए थे। नरेन्द्र मोदी ने इन बच्चों की याद में स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अब यह स्मारक अंजार शहर के बाहर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

Also Read