रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र में बदल गया है..उन्होंने कहा कि इस समय भारत हर प्रकार के खतरों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है,फिर चाहे वह आंतरिक खतरे हों या बाहरी..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में एक समारोह में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में सरकार के उठाए गए कदमों ने सशस्त्र बलों में एक नया विश्वास जगाया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही उसने एक इंच विदेशी भूमि पर कब्जा किया है।बावजूद इसके, अगर कोई कभी भी हमारी संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पिछले आठ वर्षों का परिणाम है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा।रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट के आतंकी शिविर पर हमला किया तो हमने आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट किया। यह इस बात का सबूत था कि भारत की सैन्यशक्ति किसी भी देश से कम नहीं है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.