Bharat Express DD Free Dish

पटियाला हाउस कोर्ट में बजरंग पुनिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस की सुनवाई 29 मई तक टली

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा बजरंग पुनिया के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई 29 मई तक स्थगित कर दी है.

Bajrang punia

कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कुश्ती कोच नरेश दहिया की ओर से पहलवान बजरंग पुनिया के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई 29 मई तक के लिए टाल दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल की कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रही है. इस मामले में कोर्ट ने 9 नवंबर 2023 को बजरंग पुनिया को जमानत दे दिया था.

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा था कि दहिया के पास उनके आंदोलन का विरोध करने का नैतिक आधार नहीं है, क्योंकि उनके विरुद्ध दुष्कर्म का मामला चल रहा है. दहिया ने तब अदालत का रुख किया था. कोर्ट ने बजरंग पुनिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी किया था.

दहिया ने दायर अर्जी में कहा है कि बजरंग पुनिया ने 10 मई 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रेस कांफ्रेंस में मनगढ़ंत आरोप लगाए थे. इन आरोपों के जरिए उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई.

याचिका में यह भी कहा गया है कि बजरंग पुनिया के साथ कुछ महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

बता दें कि देश के शीर्ष पहलवानों में शुमार बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित कुछ अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: अहा! दुनिया का सबसे बड़ा आम उत्पादक देश है भारत, BJP सरकार के प्रयासों से लगातार बढ़ रहा इस फल का निर्यात

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read