Benefits Of Steam: स्टीम लेने से हमें अपने ब्यूटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, क्योंकि ठंड के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. इससे झुर्रियां और दाग-धब्बे आने लगते हैं. स्टीम से स्किन को नमी मिलती है और यह चमकदार और मुलायम हो जाती है. स्टीम से नाक के रास्ते साफ होते हैं जिससे आसानी से सांस ली जा सकती है. इसके अलावा स्टीम की गर्म और नम हवा से सांस नलिकाओं को राहत मिलती है जो खांसी को कम करने में मदद करती है. स्टीम में मौजूद नमी गले के सूजन को भी कम करती है. मौसम के बदलने के कारण सर्दी-खांसी और गले में खराश जैसी प्रॉब्लम आम बात हो गई हैं. नाक बंद हो जाती है और खांसी आने लगती है. ऐसे में स्टीम लेना बहुत लाभदायक साबित होता है.
स्टीम को सीधे चेहरे पर छोड़ने से बचें और तौलिये को चेहरे पर रखकर स्टीम लें. स्टीम लेने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाएं. स्टीम लेते समय आंखों को बंद रखें और स्टीम को धीरे-धीरे अंदर लें. सांस और चेहरा दोनों के लिए लाभदायक है.
सर्दी के मौसम में रोजाना स्टीम लेने से रेस्पिरेटरी सिस्टम को मजबूती मिलती है. जिससे वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा स्टीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण भी होते हैं जो सर्दी-खांसी से राहत दिलाते हैं.
सर्दियों में स्टीम लेना बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके अलवा स्टीम के और फायदे हैं, तो आइए हम आपको उन फायदों के बारे में बाताते है. स्टीम से पोर्स भी साफ होते हैं जिससे स्किन पर जमी गंदगी और तेल के अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी साफ हो जाते हैं.
इसके अलावा स्टीम से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है जिससे स्किन पर चमक आती है. बता दें कि अगर आप रोजाना स्टीम लेते रहेगे तो स्किन टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में स्टीम लेना बेहद लाभकारी व फायदेमंद साबित होता है.
अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…
दालत ने साथ ही दक्षिण वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस…
अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…
अदालत ने कहा कि मकान मालिक को ही अपनी संपत्ति के उपयोग के बारे में…
SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…