Bharat Express

Bitter Gourd Taste: करेला का कड़वापन दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स?

Bitter Gourd Taste: अगर आप करेले को नहीं खा पाते हैं तो सब्ज़ी बनाने से पहले ये उपाय करेले के कड़वेपन को दूर करने में मदद करेगा…

Bitter Gourd Taste

Bitter Gourd Taste

Bitter Gourd Taste: करेले की सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसका स्वाद भले ही थोड़ा कड़वा होता है, लेकिन यह गुणों से भरपूर है. इसमें कई मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट और आवश्यक विटामिन भी पाए जाते हैं. इस कारण इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. अगर आपको डायबिटीज और हड्डियों के दर्द है तो ऐसे में करेला खाना फायदेमंद साबित होता है. साथ ही करेला डाइजेस्टिव सिस्टम को भी स्वस्थ रखता है, लेकिन इतने सारे गुणों के बावजूद भी कई लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप करेले को उसके स्वाद के कारण नहीं खा पाते हैं तो सब्ज़ी बनाने से पहले ये उपाय करेले के कड़वेपन को दूर करने में मदद करेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं आप इसे कैसे बना सकते हैं…

1.ऊपर की खुरदरे हिस्से को हटा लें (Bitter Gourd Taste)

अगर आप करेले के ऊपर वाले हिस्से को बनाने से पहले हटा लेते हैं तो करेले का कड़वाहट दूर हो जाएगा.

2.नमक के पानी में उबालें (Bitter Gourd Taste)

अगर आप करेले की कड़वाहट को दूर करना चाहते हैं तो आप पानी में नमक डालकर उसे उबाल लें और करेले को 10 मिनट के लिए उसी पानी में छोड़ दें ताकि करेले की कड़वाहट दूर हो जाए.

यह भी पढ़ें : इजरायल में भी लोगों की पहली पसंद यह हलवा, तुर्की के सुल्तान ने बनवाई थी इन कई तरह के हलवों की विशेष रेसिपी के लिए खास रसोई

3.करेले का बीज निकाल दें (Bitter Gourd Taste)

ऐसा कहा जाता है कि करेले की सब्जी बनाने से पहले उसका बीज निकाल देना चाहिए, क्योंकि इससे सब्जी का स्वाद अच्छा होता है और कड़वाहट भी दूर हो जाती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read