Bharat Express

Holi 2025: आप भी रंग खेलते समय क्लिक कर पाएंगे बेस्ट फोटोज, बस फॉलो करना होगा ये टिप्स!

Holi Photos Idea: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.

Holi Photos Idea: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.

नेचुरल लाइट्स में फोटोज बहुत अच्छी आती हैं, सूरज की रोशनी में फोटोज क्लिक करें. सुबह और शाम के वक्त सनलाइट काफी सुंदर होती उस समय फोटोज क्लिक करें. बैकलाइट से बचें ताकि फेस पर अच्छी लाइट आए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस तरफ से लाइट आ रही हो इपना चेहरा उसी तरफ रखें ताकि फेस काला ना लगे.

Burst मोड आएगा काम

फोन में मिलने वाला ये बर्स्ट मोड होली की तस्वीरें लेने के लिए काफी मददगार साबित होगा. ये एक तरह से हाई शटर स्पीड वाला मोड होता है. इसमें एक्शन फ्रीज हो जाता है. ऐसे में आप रंग गुलाल खेलते हुए एक्शन में कई शानदार तस्वीरें निकाल पाएंगे.

सही स्मार्टफोन का करें इस्तेमाल

अच्छी फोटोज के लिए सबसे जरुरी है सही फोन का इस्तेमाल करना, अगर आपके पास आईफोन है तो आप काफी अच्छी फोटोज खींच सकते हैं लेकिन अगर आपके पास आईफोन नहीं है तो भी आजकल के फोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सुंदर तस्वीरें निकाल सकती हैं.

एडिटिंग का करें यूज

आजकल कई ऐसे एडिटिंग ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप अपनी फोटोज को और सुंदर बना सकते हैं. Snapseed,Lightroom,या VSCO जैसे ऐप्स से आप अपने फोटोज के कलर्स, ब्राइटनेस और सैचुरेशन को सही कर सकते हैं.

लेंस को रखें साफ

हमेशा अपने स्मार्टफोन के कैमरे का लेंस साफ रखें. होली पर लेंस साफ रखने का खास ध्यान रखें क्योंकि इस पर पानी या रंग पड़ने से आपकी तस्वीर खराब हो सकती है. हर बार फोटो लेने पहले फोन को सॉफ्ट कपड़े से साफ कर लें.

स्लो मोशन विडियो बनाएं

अगर आपको विडियो शूट करनी है तो आप स्लो मोशन मोड का इस्तेमाल करके रंगों को स्लो मोशन में उड़ाते हुए दिखा सकते हैं, टाइम लैप्स से आप होली की विडियो को एक साथ फास्ट फॉरवर्ड करके सारी फुटेज दिखा सकते हैं.

सही कलर्स का चयन करें

होली के लिए बैकग्राउंड का खास ख्याल रखें जिसमें आप चमकीले कलर्स ले सकते हैं, साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि ज्यादा रंग ना लगा लें जिससे कि आपका चेहरा ही पहचान में ना आए, हाथों में रंग लगा कर इसकी फोटो ले सकते हैं. लाल,गुलाबी जैसे रंगों का इस्तेमाल करें ये बैकग्राउंड के लिए बहुत अच्छा लगता है. साथ ही सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने इसमें फोटोज बहुत सुंदर आती है. इसके साथ ही अपने फोन को पानी से भी बचा कर रखें और आपके फोन में रंग ना चला जाए इसका भी पूरा ध्यान रखें, और यदि आपका फोन वॉटर प्रूफ नहीं है तो फोन को पॉलिथिन के अंदर रखें.

ये भी पढ़े AgustaWestland Case: क्रिश्चियन मिशेल के आचरण पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मांगी रिपोर्ट

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read