Disadvantages Of Using Phone In Toilet
Disadvantages Of Using Phone In Toilet : आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी के लिए एक बहुत बड़ी जरूरत बनकर खड़ा हो गया है. किसी के लिए भी अपने फोन से दूर रहना मुश्किल हो गया. कई लोग अक्सर सोने से पहले आखिरी कुछ मिनटों तक रील्स स्क्रोल करते हैं. यहां तक तो फिर भी एक बार के लिए ठीक माना जा सकता है, लेकिन हालत तब बिगड़ जाती है जब देखने को मिलता है कि लोगों पर मोबाइल की ये लत इस कदर हावी है कि इसे लेकर लोग वॉशरूम में लेकर जाने लगे हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही जान लीजिए इसके नुकसान.
1.पड़ सकता है मेंटल हेल्थ पर असर (Disadvantages Of Using Phone In Toilet)
एक स्टडी से पता चला है कि टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से आपकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. क्योंकि जिस समय आप यहां बैठकर अपने बारे में सोचने में बिता सकते थे वह सिर्फ फोन में लगकर ही बर्बाद हो जाता है. इसलिए इस आदत से आपके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है.
2.जोड़ों में दर्द (Disadvantages Of Using Phone In Toilet)
जब लोग अपना मोबाइल फोन टॉयलेट में लेकर जाते हैं, तो वे अक्सर वहां अधिक समय बिताते हैं, जो कि सही नहीं है. हम आपको बताते हैं कि लंबे समय तक बैठे रहने से मांसपेशियों में अकड़न और घुटनों में दर्द भी हो सकता है और अगर आप करीब आधे घंटे तक कमोड पर फोन लेकर बैठे रहेंगे तो इसकी वजह से आप ठीक तरीके से फ्रेश भी नहीं हो पाते हैं.
यह भी पढ़ें : कोहरे में कार चलाते समय नहीं आ रहा कुछ नजर, तो इन सेफ्टी टिप्स के साथ ऐसे चलाएं गाड़ी
3.हो सकता है इंफेक्शन का जोखिम
टॉयलेट जाते समय फोन का इस्तेमाल करना एक तरह का सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है। इस जगह पर बहुत सारे जर्म्स मौजूद होते हैं. जब आप ऐसी स्थिति में फोन का यूज करते हैं, तो यह आसानी से फोन में ट्रांसफर हो सकते हैं और आपको बैक्टीरिया की चपेट में आ सकते हैं . चूंकि सेल फोन ऐसी चीज हैं जिन्हें धोया नहीं जा सकता, ये जर्म्स आपके शरीर में जाकर तरह-तरह की बीमारियों की वजह बन सकते हैं.