Bharat Express

क्या आपके भी बच्चे करते हैं मोबाइल फोन देखने की जिद्द? इस लत को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Child Mobile Addicted: बच्चों को खाते समय या रोने के समय उन्हें फुसलाने के लिए मोबाइल फोन देने से बचे. आइए जानते हैं…

Child Mobile Addicted

Child Mobile Addicted

Child Mobile Addicted: क्या आप भी अपने बच्चे की जिद को पूरी करने के लिए उसके हाथ में मोबाइल फोन देते हैं. अगर हां तो आज से ही सावधान हो जाएं, नहीं तो बड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि उनकी मोबाइल देखने की आदत उन्हें कम उम्र में ही मायोपिया जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार बना सकती है, जिसका सीधा असर बच्चों की आंखों की रोशनी पर पड़ता है. इसलिए, बच्चों को खाते समय या रोने के समय उन्हें फुसलाने के लिए मोबाइल फोन देने से बचे. आइए जानते हैं आप बच्चों से कैसे मोबाइल की लत छुड़वा सकते हैं…

मोबाइल की लत कैसे छुड़वाए- 

स्क्रीन टाइम रखें (Child Mobile Addicted)

आज कल के बच्चे हर समय फोन में डूबे रहते हैं, उन्हें हर टाइम जैसे खाना खाते समय या सोते समय भी मोबाइल फोन चाहिए, लेकिन ये लत उन्हें बीमार कर सकती है. ऐसे में आप अपने बच्चे को फोन की लत से छुटकारा दिलाने में मदद करने के लिए एक टाइम निश्चित जरूर कर लें। उससे ज्यादा मोबाइल ना चलाने दें। इसके अलावा बच्चे को खाना खाते समय कभी भी फोन न दें।

यह भी पढ़ें : इजरायल में भी लोगों की पहली पसंद यह हलवा, तुर्की के सुल्तान ने बनवाई थी इन कई तरह के हलवों की विशेष रेसिपी के लिए खास रसोई

बच्चों को इनडोर एवं आउटडोर गेम्स जरूर खिलवाएं (Child Mobile Addicted)

मोबाइल पर कार्टून देखने के अलावा, उनके लिए ऐसे इनडोर गेम लाएँ जो उन्हें पसंद हों. ताकि बच्चें उन्हें खेलने में अधिक समय बिता सकें. इसके अलावा, उन्हें पार्क में ले जाएं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ खेलने दें. आप चाहें तो उन्हें उनके पसंदीदा गेम्स या एक्टिविटीज में उनका एडमीशन करवा सकते है, जिससे वे मन भर कर खेल सकें और खुद में व्यस्त रह सकें.

Also Read