Bharat Express

गरबा नाइट में दिखना है स्पेशल, Komal Pandey के 5 लुक्स को कर सकते हैं फॉलो

Garba look Outfit Ideas: अगर आप भी गरबा नाइट में जाने का प्लान बना रही हैं, लेकिन इस दौरान अपने लुक और आउटफिट को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, हम आपको बताएंगे ऑउटफिट आईडिया, जिससे आप आराम से अपना ऑउटफिट चुन सकती हैं.

Garba look Outfit Ideas: इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में हर जगह उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. ज्यादातर गुजरात में मशहूर गरबा अब पूरे भारत में ट्रेंड में गया है. गरबा ड्रेस से लेकर डांस मूव्स तक पूरे भारत में भारतीयों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. गरबा सभी को पसंद होता है लेकिन महिलाओं के लिए यह अधिक खास अवसर होता है क्योंकि उन्हें सजने-संवरने और अपनी खूबसूरती दिखाने का मौका मिलता है. वहीं, अगर आप भी गरबा नाइट में जाने का प्लान बना रही हैं, लेकिन इस दौरान अपने लुक और आउटफिट को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे ऑउटफिट आईडिया, जिससे आप आराम से अपना ऑउटफिट चुन सकती हैं.

Garba looks

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Komal Pandey (@komalpandeyofficial)

यहां हम आपको सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कोमल पांडे के कुछ वीडियो दिखा रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर, फैशन इंफ्लूएंसर के लुक्स को रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Komal Pandey (@komalpandeyofficial)

आपको सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कोमल पांडे के कुछ वीडियो दिखा रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर, फैशन इंफ्लूएंसर के लुक्स को रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Komal Pandey (@komalpandeyofficial)

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कोमल पांडे के कुछ वीडियो दिखा रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर, फैशन इंफ्लूएंसर के लुक्स को रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Komal Pandey (@komalpandeyofficial)

इंफ्लूएंसर कोमल पांडे के कुछ वीडियो दिखा रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर, फैशन इंफ्लूएंसर के लुक्स को रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं.

Sai Dhansika dons a regal look in her royal blue silk skirt!

जयपुरी प्रिंटेड यह Women’s Skirt बहुत ही अच्छी है. इसका ब्लू कलर बहुत ही अट्रैक्टिव है. यह रैप-अराउंड स्टाइल के साथ आता है. वेस्ट से इस Skirts Online में आपको रेगुलर साइज मिलता है.

Prussian Blue Georgette Indo Western Sharara Suit With, 56% OFF

अगर आप कुछ पारंपरिक पहनना नहीं चाहतीं तो आप इंडो वेस्टर्न शरारा सूट का चयन कर सकती हैं. इसे पहनकर आपका लुक भी ग्लैमरस लगेगा.

Peach printed satin shirt with lehenga - G3-WLC12681 | G3fashion.com

अगर आप लहंगे को अलग स्टाइल से पहनना चाहते हैं तो इसके साथ ब्लाउज की बजाए शर्ट पहनकर गरबा नाइट में जाएं. इसस आपका लुक काफी अलग दिखेगा.

Bharat Express Live

Also Read