Bharat Express

ऑयली स्किन से रहते हैं परेशान तो लगाएं ये फेस पैक, चमक उठेगा चेहरा

Oily Skin Face Pack: मॉनसून का मौसम आते ही चेहरे पर मुंहासों से लेकर चिपचिपाने की समस्या हो जाती है। ऐसे में घरेलू फेसपैक लगाकर आप चेहरा को चमकदार बना सकती हैं। ऐसे ही कुछ घरेलू फेसपैक के बारे मे यहां जानकारी दी गयी है। इन फेसपैक को बनाना और लगाना बेहद आसान है।

Skin Care Tips: गर्मियों में सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है इस मौसम में अक्सर तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं. सेहत के साथ ही इस मौसम में त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. गर्मियों में कई लोग ऑयली स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में अक्सर चेहरा चिपचिपा और डल नजर आने लगता है. साथ ही ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर कई तरह की गंदगी भी जमा हो जाती है जो बाद में पिंपल की वजह बन जाती है. अगर आप भी गर्मियों में होने वाली ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान होममेड फेस पैक की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते है कि फेस पर किस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए.

ऑयलि स्किन वाले लोग फेस पर लगाए ये पैक

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ऑयली फेस वालों के लिए फायदेमंद होता है. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने से आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है.

ओटमील फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें. अब ओटमील के पाउडर को एक कटोरी में निकालकर रख दें. इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें. ऑयली स्किन के लिए ओटमील का फेस पैक तैयार.

ये भी पढ़ें:रिलायंस Jio लेकर आया है बेहद ही सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे…

संतरे के छिलके का पैक

संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण बना लें. अब इस मिश्रण को फेस और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें ऐसा करने से आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि मानसून में यह फेस पैक आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read