Bharat Express

ये केवल फूल नहीं बल्कि इसमें है सेहत का संसार, गठिया समेत इन रोगों के लिए है संजीवनी बूटी

Health Benefits of Gulmohar: आयुर्वेद में तमाम ऐसे ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सेहत के लिए खजाना साबित हो रहे हैं. गुमोहर का पेड़ भी इनमें से एक है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस पेड़ के कुछ सेहत लाभ भी होते हैं.

Gulmohar flower

गुलमोहर का फूल

Health Tips: हमारे आसपास तमाम ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो सेहत के लिए खजाना साबित होते हैं. लेकिन इनका लाभ लेने से पीछे रह जाते हैं. गुलमोहर का पेड़ भी इनमें से एक है. गुलमोहर का पेड़ और इन पर खिले रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों को आपने कई बार सड़कों और पार्कों में देखा होगा. ये फूल बसंत के दिनों में सबका मन मोह लेते हैं. अपने पीली और लाल फूलों की छटा से मन को आनंदित करने वाला गुलमोहर न केवल प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाता है, बल्कि आयुर्वेद में इसे एक पवित्र और स्वास्थ्यवर्धक पौधे के रूप में भी माना जाता है. इसके हर हिस्से में ऐसे औषधीय गुण छिपे हैं जो न केवल बीमारियों से राहत दिलाते हैं, बल्कि आपके शरीर को ताजगी से भर देते हैं.

गुलमोहर के फायदे

चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे आयुर्वेदिक ग्रंथों में गुलमोहर के ताजगी और स्वास्थ्य लाभ को लेकर कई उल्लेख किए गए हैं. गुलमोहर के पत्ते, फूल और छाल सभी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होते हैं.

गुलमोहर शारीरिक समस्याओं में करें मदद

गुलमोहर का उपयोग घरों में हमारी दादी-नानियां सदियों से घरेलू नुस्खों में करती रही हैं. इसके फूलों और तने की छाल का उपयोग विभिन्न शारीरिक समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है. खासतौर पर महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया जैसी समस्या में गुलमोहर का प्रभावी रूप से उपयोग देखा गया है. इसके लिए पीले गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर या फूलों के पाउडर सेवन करने से जल्द ही राहत मिल सकती है.

गठिया जैसी बीमारियों से दिलाए राहत

आयुर्वेद के अनुसार, गुलमोहर गठिया, अपच, दस्त, बालों के झड़ने और यहां तक कि पीरियड्स में होने वाली ऐंठन जैसी समस्याओं के इलाज में भी प्रभावी साबित होता है. इसके लिए गुलमोहर के सूखे फूलों का उपयोग किया जाता है. इसके फूलों को पीसकर उनका पाउडर बनाकर, उसमें शहद मिलाकर सेवन करने से दर्द में राहत मिलती है.

दस्त की समस्या को करें दूर

दस्त की समस्या में भी गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं. यह पेट की समस्याओं के उपचार में मदद करता है और आपको तुरंत राहत प्रदान करता है.

गठिया के दर्द में राहत से राहत

गठिया के दर्द में भी गुलमोहर एक प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है. पीले गुलमोहर की पत्तियों का पेस्ट बनाकर काढ़ा बनाने और उसे प्रभावित जगह पर लगाने से गठिया के दर्द में राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: Holi Skin Care Tips: होली पर अपनी त्वचा का रखना चाहते हैं ख्याल, तो रंगों से खेलने से पहले करें स्किन केयर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

बाल झड़ने की समस्या से दिलाए राहत

गुलमोहर का उपयोग बालों के झड़ने की समस्या के इलाज में भी होता है. इसके पत्तों को पीसकर पाउडर बनाकर गर्म पानी में मिलाकर सिर पर लगाने से आराम मिलता है. नियमित रूप से इसका उपयोग करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और नई जड़ों का विकास भी होने लगता है.

मुंह के छालों के लिए भी फायदेमंद

मुंह के छालों के लिए भी गुलमोहर का उपयोग प्रभावी है. अगर आपको मुंह के छाले हो गए हैं, तो गुलमोहर की छाल का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर इसका सेवन करें. इससे जल्दी राहत मिलती है और छाले जल्द ठीक हो जाते हैं.

बिच्छू के जहर को करें कम

बिच्छू के जहर को कम करने में भी गुलमोहर का उपयोग होता है. इसके लिए पीले गुलमोहर को पीसकर उसका पाउडर प्रभावित स्थान पर लगाना बहुत लाभकारी होता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read