Bharat Express

Holi Skin Care Tips: होली पर अपनी त्वचा का रखना चाहते हैं ख्याल, तो रंगों से खेलने से पहले करें स्किन केयर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Holi Skin Care Tips:होली में रंग बिरंगे रंग देखना सबको अच्छा लगता है. होली के कई केमिलकल युक्त रंग होते हैं जिन्हें लगाने से दाग छुड़ाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में रंगों के इस त्योहार में त्वचा और बालों को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो अपनाएं ये आसान टिप्स.

Holi Skin Care Tips

होली में ऐसे रखें स्किन का ध्यान

Holi Skin Care Tips:रंगों का त्योहार होली इस बार 14 मार्च को मनाया जाएगा. होली ऐसा त्योहार है जिसमें गुलाल से खूब खेला जाता है. स्किन और बालों को चाहे जितना ढककर रखने की कोशिश करो रंग लग ही जाता है. अगर होली खेलने से पहले स्किन की सही तरह से देखरेख ना की जाए तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है, साथ ही होली के रंग जल्दी नहीं छूटते. ऐसे में अगर आप मन भरकर होली खेलना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका स्किन सुरक्षित रहे और आपके स्किन को कोई नुकसान ना हो.

स्किन को तैयार करना बेहद जरूरी

होली के दिन कभी-कभी धूप बहुत तेज होती है. ऐसे में त्वचा के लिए रंग ही नहीं बल्कि धूप ही हानिकारक हो सकती है. वहीं अगर आपके दोस्तो ने आप पर केमिकल रंग लगा दिया है तो ये धूप के साथ मिलकर और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए रंग खेलने जाने से पहले स्किन को तैयार करना बेहद जरूरी है. अगर आप स्किन को पहले से तैयार कर लेंगे तो स्किन के खराब होने के चांस कम हो जाएंगे.

होली खेलने के बाद ऐसे छुड़ाएं रंग

होली के रंगों को चेहरे पर से हटाने के लिए नारियल तेल की मदद ले सकते हैं. स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाना है वहां नारियल तेल से मालिश कर लें. जिससे ये स्किन में समा जाए और आसानी से रंग निकल जाएं. बस एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़े. पानी से धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. वहीं अपनी त्वचा से रंग को हटाने के लिए केमिकल युक्त साबुन के बजाय हल्के हर्बल क्लींजर या दूध के साथ बेसन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही लोग क्यों पीते हैं पानी? जानें क्या है इसका दिमाग से कनेक्शन! हैरान करने वाला रिसर्च आया सामने

खीरे से हटाएं होली का रंग

इसके अलावा होली का रंग छुड़ाने के लिए खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना है फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करना होगा. अब कॉटन की मदद से इसे मिलाने के बाद चेहरे पर लगाना होगा. 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें. इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है.

एलोवेराजेल का करें इस्तेमाल

वहीं अगर आप अपने चेहरे से होली का रंग हटाना चाहते हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. एलोवेरा जेस स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों मे लगाएं. धीरे से मसाज करें. 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. इससे भी होली के रंग को हटाने में काफी मदद मिल सकती है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read