Black Raisin: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को अपने सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. आज के वक्त में लाइफ स्टाइल भी तेजी से बदल रही है. ऐसे में हमें अपने खाने में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे न केवल शरीर के लिए हेल्दी हो बल्कि शरीर को पोषक तत्व भी मिलें. काली किशमिश शरीर के लिए कुछ इसी तरह के फायदे देती है. आइए जानते हैं काली किशमिश को खाने के फायदे जिससे महिलाओं के शरीर को रामबाण फायदे मिलते हैं.
काली किशमिश खाने के फायदें
काली किशमिश काले अंगूरों से बनी होती है जिससे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है. कई गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ काली किशमिश स्वाद में भी लाजवाब लगती है. काली किशमिश में फाइटोन्यूट्रिएंट्स, पॉलीफेनोल्स, विटामिन जैसे गुण पाए जाते हैं. हालांकि इसमें कैलोरी अधिक मात्रा में होती है, ऐसे में इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
आंखों के लिए फायदेमंद
आज के वक्त में टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने से आंखों के लिए कई परेशानियां होती हैं. ऐसे में आंखों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है. काली किशमिश आंखों के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी के साथ-साथ कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में आंखों के लिए भी काली किशमिश खाना चाहिए, क्योंकि इससे आपको मोतियाबिंद जैसी समस्या को होने से रोकते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप जल्द ला रहा नया फीचर, वॉइस नोट की तरह ही भेज सकेंगे वीडियो मैसेज
स्किन पर आता है निखार
आज के वक्त में अपनी त्वचा को लेकर महिलाएं काफी गंभीर रहती हैं. माना जाता है कि काली किशमिश त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रभाव होते हैं जो, त्वचा से जुड़े कई बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव और आराम दिलाने में मदद कर सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.