Healthy Superfoods
Healthy Superfoods: आजकल की बीजी लाइफस्टाइल के कारण लोग अक्सर बीमार रहते हैं. आमतौर पर लोग गलत खान-पान अपनाते हैं और कई बीमारियों का कारण बनते हैं. बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि कौन सा भोजन उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और कौन सा हानिकारक है. खराब लाइफस्टाइल के कारण व्यक्ति की औसत जीवन प्रत्याशा भी घटकर मात्र 60 वर्ष रह गई है. हालांकि, हमारे नैचर ने हमें ऐसे कई पोषक तत्व प्रदान किए हैं, जो हमें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कौन सा सुपर फूड खाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं.
पपीता (Healthy Superfoods)
पपीते के साथ दिन की शुरुआत करना काफी फायदेमंद होता है. यह बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन के लिए काफी अच्छी चीज है, ईससे शरीर को एनर्जी, फाइबर और फ्रक्टोस भरपूर मात्रा में मिलता है. सुबह खाली पेट पपीता खाने के बाद 45 मिनट तक ब्रेकफास्ट न करें. यह बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. इससे कब्ज में भी राहत मिलती है.
भीगे हुए बादाम
अगर आप किसी तरह की एक्सरसाइज करते हैं या जिम जाते हैं, तो आपको सुबह खाली पेट भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन और हेल्दी फैट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सुबह के समय फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चिया सीड्स खाने से भी शरीर को काफी फायदा पहुंचता है.
यह भी पढ़ें : अगर आपको भी है हार्मोनल असंतुलन की दिक्कत तो आज ही करें ये 3 योगासन, जानें इसके बारे में
फ्रेश वेजिटेबल जूस (Healthy Superfoods)
अपने दिन की शुरुआत गाजर, चुकंदर या हरी सब्जियों से करें. ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है. अगर इसमें थोड़ा सा नींबू भी शामिल कर लें, तो शरीर को विटामिन सी मिल जाएगा. आप चाहें तो आंवला या एलोवेरा का जूस भी पी सकते हैं. ये हमारी त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
खजूर और फल
अगर आप सुबह ढेर सारी एनर्जी पाना चाहते हैं तो खाली पेट पानी के साथ दो खजूर का सेवन करें. इससे आपकी बॉडी को इंसटैंट एनर्जी मिलती है. इसके अलावा आप सुबह खाली पेट केला, सेब या पपीता जैसे फलों का भी सेवन कर सकते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.