महाराष्ट्र की खूबसूरत डेस्टिनेशन
Beautiful Destinations: गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग बाहर घूमने से बचते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें घूमने का काफी शौक रहता है वह हर महीने ट्रिप पर जाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप ऐसी जगह पर जा सकते हैं, जहां का मौसम ठंडा हो और आपको गर्मी से राहत भी मिल सकें. अगर आप महाराष्ट्र के किसी शहर में रहते हैं तो आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं जिससे आप इन जगहों पर जाकर अपने दिन को यादगार बना सकते हैं.
महाराष्ट्र की ये जगहें हैं बजट फ्रेंडली
अगर आप अपने ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र के महाबलेश्वर मंदिर जा सकते हैं यह मंदिर 6 किमी की दूरी पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है, जो मराठा विरासत का एक आदर्श उदाहरण है. यह मंदिर हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह स्थान बरसात के दौरान स्वर्ग की तरह दिखता है लेकिन ऐसा नहीं कि इस स्थान को केवल मानसून के दौरान ही देखा जा सकता है. आप यहां कभी भी आने का प्लान कर सकते हैं.
लवासा
महाराष्ट्र में स्थित लवासा में एक नहीं बल्कि कई Water Sports Activities देखने को मिलेगी. इस जगह का आनंद लेने के लिए मुंबई के लोगों के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से भी लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. यहां आप कम बजट के अंदर सभी रहने और खाने की व्यवस्था कर सकते हैं.
रत्नागिरी
महाराष्ट्र का रत्नागिरी सिर्फ अल्फांसो आम और मछली उत्पादन के लिए ही मशहूर नहीं हैं, बल्कि ये घूमने के लिए भी बेहतरीन जगह है. यहां पर तरह-तरह के पेड़, समुद्र तट और चारों ओर फैली हरियाली इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. इतना ही नहीं यहां पर एक शानदार हिल स्टेशन भी है, जहां आप अपने साथी के साथ अपनी हर पल को यादगार बना सकते हैं. यहां आप कम बजट में हर कुछ प्लान कर सकते हैं. आपको यह स्थान बहुत पसंद आएगा.
लोनावला
अगर लोनावला की बात करें तो यह महाराष्ट्र का एक बहुत ही लोकप्रिय वीकेंड गेटवे है. लंबे वीकेंड्स हो या फिर छुट्टियां हमेशा यहां पूरा भीड़ इकट्ठा हो जाता है. यहां अधिकांश महीनों के लिए मौसम सुहावना रहता है. यह एक बहुत बढ़िया स्थान है. आप अपने साथी के साथ ट्रेकिंग, हाइकिंग जैसी एक्टिविटिस कर इसका आनंद ले सकते हैं और झील के किनारे बैठकर अपना समय भी बिता सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.