
Mahakumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समारोहों में से एक महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ मेला में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ खास टिप्स को जानकर आप अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बना सकते हैं.
1. पहले से करवा लें बुकिंग (Mahakumbh Mela 2025)
महाकुंभ मेले में लाखों लोग आते हैं, जिससे ठहरने की जगह और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था में आखिरी समय में परेशानी हो सकती है. इसलिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर होटल, धर्मशाला या टेंट की बुकिंग कर लें. इसके अलावा ट्रेन या फ्लाइट की टिकट भी पहले से बुक करवा लें ताकि यात्रा के दौरान कोई रुकावट न हो और कीमतों में भी बढ़ोतरी से बच सकें.
2. हल्का और समझदारी से सामान पैक करें
महाकुंभ मेला में भारी भीड़ होती है, ऐसे में जरूरत से ज्यादा सामान लेकर चलना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. अपने बैग में सिर्फ जरूरी चीजें रखें जैसे कि गर्म कपड़े, आरामदायक जूते, दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली पानी की बोतल और मेडिकल सप्लाई. मौसम और अपने व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से चीजें पैक करें, ताकि आपको कम से कम परेशानी हो.
3. खुद की सुरक्षा को लेकर एलर्ट रहें (Mahakumbh Mela 2025)
कुंभ मेला में भारी भीड़ होने के कारण सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. हमेशा अपने सामान का ध्यान रखें और Crowded इलाकों से बचें. अगर आप अपने समूह से अलग हो जाते हैं, तो एक बैकअप प्लान तैयार रखें. भगदड़ की स्थिति में किनारा पकड़ने से आप सुरक्षित रह सकते हैं. इसके अलावा अपने बैग में पानी की बोतल रखना न भूलें.
4. महत्वपूर्ण तिथियों पर ध्यान दें
कुंभ मेले में नहाने के लिए कुछ खास तिथियां होती हैं, जिन्हें “शाही स्नान” कहा जाता है. इन तिथियों पर पवित्र डुबकी लगाने से विशेष पुण्य मिलता है. इसलिए मेला यात्रा पर जाने से पहले इन तिथियों का ध्यान रखें और उसी हिसाब से यात्रा की योजना बनाएं. इसके लिए आप एक कैलेंडर तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Health Tips: अगर आप भी नहीं करते हैं अपनी जीभ की सफाई तो हो जाएं सावधान! हो सकता है इन बीमारियों का खतरा
5. साफ-सफाई का ध्यान रखें
कुंभ मेला में लाखों लोग जुटते हैं ऐसे में सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. हमेशा बोतलबंद या फिल्टर किया हुआ पानी पिएं और मास्क तथा सैनिटाइजर साथ रखें. गंदे स्टॉल से खाना खाने से बचें और अपने साथ पैक किए हुए स्नैक्स लाएं. इससे आप हेल्थ प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं.
6. परंपराओं का सम्मान करें (Mahakumbh Mela 2025)
महाकुंभ मेला एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना आवश्यक है. शालीन कपड़े पहनें और आयोजन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. इस दौरान हर व्यक्ति की भावना और परंपराओं का आदर करें.
7. महत्वपूर्ण संपर्कों को संभाल कर रखें
बड़ी भीड़ और लंबी कतारों के कारण चीजें व्यस्त हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में पूछताछ बूथ, खोया-पाया केंद्र और अपने डॉक्टर का नंबर अपने पास रखें. साथ ही हमेशा अपनी पहचान के लिए एक आईकार्ड भी रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में आपको आसानी से पहचाना जा सके.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.