Bharat Express

फ्रीजर में रखा सब कुछ सही नहीं होता, जानें समय रहते क्या रखें और क्या नहीं?

Food Preservation: फ्रीजर खाद्य संरक्षण का प्रभावी उपकरण है, लेकिन लंबे समय तक भोजन रखने से गुणवत्ता और सेहत पर असर पड़ सकता है. भोजन की ताज़गी और समय सीमा का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.

Food Preservation

Food Preservation

नई दिल्ली: फ्रीजर एक ऐसा उपकरण है, जो हमारे लिए खाद्य संरक्षण का सबसे कारगर साधन है. हालांकि, यह भी सच है कि यह कोई जादूई उपकरण नहीं है. कुछ चीज़ों को यह बेहतर तरीके से संरक्षित करता है, लेकिन लंबे समय तक फ्रीजर में रखना कई समस्याओं को जन्म दे सकता है.

फ्रिज कभी लक्ज़री हुआ करता था, लेकिन आज यह हर घर की ज़रूरत बन चुका है. छोटे से बड़े घरों में यह अनिवार्य हिस्सा है. इसमें रात का बचा खाना, मसाले और फ्रीजर में आइसक्रीम, फ्रोजन मटर या नॉन-वेज आइटम्स रखना आम बात है. हालांकि, अक्सर फ्रीजर को कबाड़ रखने की जगह भी बना दिया जाता है. पेंट्री या फ्रिज में जगह न मिलने पर जो भी सामान होता है, उसे फ्रीजर में ठूंस दिया जाता है. अगर आपका भी ऐसा ही हाल है, तो यह सही समय है फ्रीजर की सफाई करने और अनावश्यक चीज़ों को अलविदा कहने का.

कुक्ड फूड के लिए सावधानी

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) के अनुसार, पका हुआ खाना यदि 2 घंटे से अधिक समय तक बाहर रह जाए, तो उसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने पर बैक्टीरिया और माइक्रोब्स पनपने लगते हैं. फ्रोजन स्नैक्स जैसे पकोड़े, चीज़ बाइट्स और स्माइलिस आजकल काफी लोकप्रिय हैं, खासतौर पर नौकरीपेशा मांओं के लिए. लेकिन इनका नियमित सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

यदि आपने मांस या सब्जियों को डीफ्रॉस्ट कर फिर से फ्रीजर में रख दिया है, तो यह गलत आदत है. हर बार भोजन को बाहर निकालकर पिघलाना और दोबारा जमाने से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. पिघलने के दौरान बैक्टीरिया को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि फ्रीजर में ही चीज़ों को डिफ्रॉस्ट करें और समय रहते इस्तेमाल करें. ध्यान दें कि भोजन को दो घंटे से अधिक समय तक बाहर न रखें.

लंबे समय तक फ्रोजन भोजन से बचें

सर्दियों में मटर या अन्य चीजें खरीदकर सालभर तक रखने की आदत आम है. लेकिन USDA की खाद्य सुरक्षा और निरीक्षण सेवा के अनुसार, फ्रोजन भोजन को तीन से चार महीनों के भीतर खा लेना चाहिए. इसके बाद उनकी गुणवत्ता गिरने लगती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि छह महीने से अधिक समय तक फ्रीजर में रखी चीज़ों को फेंक देना चाहिए.

फ्रीजर बर्न की पहचान

यदि भोजन के ऊपर क्रिस्टल जैसा कुछ जमा हुआ दिखे, तो समझ जाएं कि वह खाने योग्य नहीं रहा. इसे “फ्रीजर बर्नड फूड” कहते हैं. हालांकि, यह पूरी तरह खराब नहीं होता, लेकिन इसका स्वाद खराब हो जाता है.

आइस क्यूब्स भी बदलती हैं क्वालिटी

फ्रीजर में रखी आइस क्यूब्स का आकार नहीं बदलता, लेकिन इनमें अजीब सी गंध आने लगती है. इसलिए इन्हें भी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, वैसे ही फ्रीजर में रखा हर खाद्य पदार्थ हमेशा सुरक्षित नहीं होता. फ्रीजर खाने को लंबे समय तक सुरक्षित रखने का बेहतरीन तरीका है, लेकिन यह गुणवत्ता को कम कर सकता है. अगली बार जब फ्रीजर में कुछ रखें, तो उसकी समय सीमा और ताज़गी का ध्यान ज़रूर रखें.

ये भी पढ़ें: Andropause In Men: महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होती हैं शारीरिक दिक्कतें, जानें क्या होता है ‘एंड्रोपॉज’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read