Tips And Tricks: जैसा की आप सभी जानते है मॉनसून अधिकतर राज्यों में प्रवेश कर चुका है. वहीं स्कूल, कॉलेज के वेकेशन भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में अगर काम पर जाते वक्त या स्कूल जाने की वजह से आपको जूते के गीले होने की टेंशन रहती है तो कुछ स्मार्ट टिप्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. दरअसल, जूते, अगर गीले रह जाएं तो ये खराब तो है ही लेकिन इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और पैरों में फंगस आदि होने से खुजली या स्किन डिजीज भी हो सकती है. ऐसे में इन्हें ड्राई और क्लीन रखना बेहद जरूरी होती है. तो आइए जानते है कि आप अपने जूतों या चप्पल का बरसात के मौसम में किस तरह ड्राई और क्लीन रख सकते हैं.
5 मिनट में जूते सूखाने के आसान टिप्स
जब भी गीले होकर घर आएं तो सबसे पहले जूतों की लेस निकाल दें और इन्हें पलटकर किसी हवादार जगह पर इस तरह रखें कि इनका पानी निकल जाए और ये सूख जाएं. आप इन्हें सुखाने के लिए धूप में रखें या टेबल फैन का इस्तेमाल करें इस बात का ध्यान रखें कि जब तक आपके जूते अच्छी सरह से सूख ना जाए तब तक इन्हें शू रैक के अंदर ना स्टोर करें ऐसा करने से इनमें तुरंत बैक्टीरिया और फंगस हो सकता है.
अखबार से करें ड्राई
सारा दिन अगर गीले जूतों पर आपका पैर रह जाए तो इससे ना सिर्फ आपके पैरों को नुकसान होता है बल्कि कई और बीमारियां भी आपको लग सकती हैं. ऐसे में खासकर मानसून के मौसम में आप कैसे आसानी से अपने जूते कुछ ही मिनटों में सुखा सकते हैं ये भी जान लीजिए. ऑफिस जाते समय एक प्लास्टिक में 4-5 न्यूज़पेपर लेकर जाएं. ऑफिस जाते ही आप अपने डेस्क पर बैठ जाएं. अब आराम से अपने जूते उतारकर सबसे पहले अपने पांव हैंड टॉवल से पौंछे. अब वेट टीशू से पैरों को अच्छे से क्लीन करें और जब सूख जाएं तो उस पर क्रीम लगा लें.
इतनी देर में जूते का पानी नीचे की ओर जमा हो जाएगा. अब एक न्यूज़ पेपर को फाड़कर जूते में डालें जितना जूते में जा सके. पहली 2-3 बार में जूते में न्यूज़ पेपर डालते ही गीला हो जाएगा इसे तब तक बदलते रहे जब तक सूखा न्यूज़ पेपर ना दिखने लगे. अगर आपको और भी जल्दी है तो आप ड्रायर से जूता सुखाने के बाद फिर से इसमें 1 मिनट न्यूज़ पेपर का कागज़ डालकर छोड़ दें. जूते में जो थोड़ी बहुत नमी रह भी गयी होगी वो भी निकल जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस