Bharat Express

महाकुंभ में मोदी और योगी के कट आउट के साथ सेल्फी का क्रेज, श्रद्धालुओं ने की व्यवस्थाओं की तारीफ

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट आउट के साथ लोगों ने सेल्फी ली. देशभर से आए श्रद्धालुओं में इन नेताओं के प्रति दीवानगी देखी गई, वहीं महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भी उन्होंने सराहना की.

Maha Kumbh Mela 2025

Maha Kumbh Mela 2025

महाकुंभनगर: महाकुंभ प्रयागराज के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर सोमवार को संगम तट पर उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी. नंदी द्वार पर लगे कट आउट के साथ तस्वीरें खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा दिखाई दी. भीड़ में महिलाओं और युवकों की भी संख्या सेल्फी और फोटो की होड़ में दिखाई दी.

मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वे मोदी और योगी दोनों के प्रशंसक हैं. इस तस्वीर ने उन्हें आकर्षित किया. पूरे परिवार ने सेल्फी ली और फोटो खिंचाई है. यहां महाकुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं.

महाराष्ट्र के पूना से महाकुंभ मेला में स्नान करने आईं सुगंमा ढिप्पो ने कहा कि यहां महाकुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं. नंदी द्वार पर हमने मोदी जी और योगी जी की काफी आकर्षक तस्वीर देखी तो उनके संग सेल्फी ली. हमारा पूरा परिवार इन दोनों नेताओं का फैन है.

दिल्ली से आई सुनीता स्वामी ने कहा कि हमें किस्मत से ये दोनों नेता मिले हैं. महाकुंभ मेले में हमें इन नेताओं की इतनी आकर्षक तस्वीर दिखाई दी तो हमने इनके साथ सेल्फी ली. हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का मुरीद है.

कौशांबी उत्तर प्रदेश से आए मनोज कुमार सिंह ने दोनों नेताओं के कट आउट के साथ सेल्फी ली. मनोज ने मेले और स्नान की व्यवस्थाओं की तारीफ की. मनोज ने कहा कि योगी जी और मोदी जी ने कुंभ की काफी अच्छी व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने पर विवाद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read