Bharat Express

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट आज, कल और हमेशा के आइकॉन- नीता अंबानी ने ऐसे किया पदक विजेताओं का स्वागत

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन तथा IOC मेंबर नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनके पदकों के लिए बधाई दी. उन्होंने विजेताओं का शानदार तरीके से स्वागत किया.

Nita Ambani IOC member

Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है और प्रतियोगिता के पहले कुछ दिनों में ही दो पदक जीत लिए हैं. 30 जुलाई (मंगलवार) को, जब भारत ने अपना दूसरा पदक जीता, तो फ्रांस के पार्क डे ला विलेट में प्रशंसकों और प्रशासकों की मौजूदगी में इंडिया हाउस में भारतीय एथलीटों का जोरदार स्वागत किया गया.

एथलीटों से बात करते हुए, IOC मेंबर और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “ओलंपिक में पहले इंडिया हाउस में आपका स्वागत है! कृपया आज, कल और हमेशा के आइकॉन का स्वागत करने में मेरे साथ शामिल हों. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीट आज यहां मौजूद हैं. आप में से हर एक ने हमें गर्व से सिर ऊंचा करने पर मजबूर कर दिया है,”

नीता अंबानी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनके पदकों के लिए बधाई दी. रिलायंस फाउंडेशन के अनुसार, नीता ने कहा, “आज सुबह भारत के लिए दूसरा पदक जीतकर हमें गौरवान्वित करने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को विशेष बधाई. सरबजोत सिंह आज हमारे साथ हैं और आइए हम उनका खड़े होकर अभिवादन करें.”

इस प्रकार विजेता खिलाड़ियों की इंडिया हाउस में हौसला अफजाई की गई और पारंपरिक भारतीय टीका समारोह के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान ढोल की थाप के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

खिलाड़ियों में पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह, उद्घाटन समारोह के ध्वजवाहक शरत कमल, पूर्व विश्व नंबर 1 युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, भारतीय दल के सबसे कम उम्र के सदस्य 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु, ओलंपिक में एकल में राउंड 16 तक पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता शामिल थे.

नीता अंबानी ने ओलंपिक मूवमेंट के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए इंडिया हाउस में डिजिटल ज्योति भी जलाई. इसके बाद नीता अंबानी ने उन्हें सम्मानित किया. नीता ने उनके प्रयासों और सबसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका धन्यवाद किया.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read