Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है और प्रतियोगिता के पहले कुछ दिनों में ही दो पदक जीत लिए हैं. 30 जुलाई (मंगलवार) को, जब भारत ने अपना दूसरा पदक जीता, तो फ्रांस के पार्क डे ला विलेट में प्रशंसकों और प्रशासकों की मौजूदगी में इंडिया हाउस में भारतीय एथलीटों का जोरदार स्वागत किया गया.
एथलीटों से बात करते हुए, IOC मेंबर और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “ओलंपिक में पहले इंडिया हाउस में आपका स्वागत है! कृपया आज, कल और हमेशा के आइकॉन का स्वागत करने में मेरे साथ शामिल हों. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीट आज यहां मौजूद हैं. आप में से हर एक ने हमें गर्व से सिर ऊंचा करने पर मजबूर कर दिया है,”
A momentous day for India celebrated by a confident and happy group of Indian Olympic contestants and their adoring fans at the India House in Paris, their home away from home . Cheered by the fans, the pride of the nation, Sarabjot Singh and other Olympians were felicitated by… pic.twitter.com/HKAOM4YV65
— Reliance Foundation (@ril_foundation) July 31, 2024
नीता अंबानी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनके पदकों के लिए बधाई दी. रिलायंस फाउंडेशन के अनुसार, नीता ने कहा, “आज सुबह भारत के लिए दूसरा पदक जीतकर हमें गौरवान्वित करने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को विशेष बधाई. सरबजोत सिंह आज हमारे साथ हैं और आइए हम उनका खड़े होकर अभिवादन करें.”
*Celebrating the pride of our nation!🇮🇳*
Mrs. Nita M. Ambani, Founder & Chairperson of Reliance Foundation congratulates Sarabjot Singh for his remarkable achievement, winning the historic mixed team shooting medal with Manu Bhaker in the 10m air pistol event.… pic.twitter.com/6ReKiP1CMh
— Reliance Foundation (@ril_foundation) July 31, 2024
इस प्रकार विजेता खिलाड़ियों की इंडिया हाउस में हौसला अफजाई की गई और पारंपरिक भारतीय टीका समारोह के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान ढोल की थाप के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
खिलाड़ियों में पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह, उद्घाटन समारोह के ध्वजवाहक शरत कमल, पूर्व विश्व नंबर 1 युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, भारतीय दल के सबसे कम उम्र के सदस्य 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु, ओलंपिक में एकल में राउंड 16 तक पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता शामिल थे.
नीता अंबानी ने ओलंपिक मूवमेंट के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए इंडिया हाउस में डिजिटल ज्योति भी जलाई. इसके बाद नीता अंबानी ने उन्हें सम्मानित किया. नीता ने उनके प्रयासों और सबसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका धन्यवाद किया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.