Bharat Express

Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ियों का सोमवार का शेड्यूल, लक्ष्य सेन जीत सकते हैं कांस्य पदक

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. आइए सोमवार को भारत के खिलाड़ी किन-किन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

Lakshya Sen

लक्ष्य सेन (फोटो- IANS)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. एक तरफ बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं, तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए. अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लक्ष्य सेन अब सोमवार को कांस्य पदक मैच खेलेंगे.

सोमवार, 5 अगस्त को भारत के खिलाड़ी इन स्पर्धाओं में लेंगे भाग

दोपहर 12:30 बजे- निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे.

दोपहर 1:30 बजे- टेबल टेनिस में महिला टीम (श्रीजा, मनिका और अर्चना कामत) राउंड ऑफ 16 में खेलेगी.

दोपहर 3:25 बजे- एथलेटिक्स में किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ राउंड-1 में भाग लेंगी.

दोपहर 3:45 बजे- नौकायन में नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

शाम 6:00 बजे- बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पुरुष एकल का कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगे.

शाम 6:10 बजे- सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में भाग लेंगे.

शाम 6:30 बजे- निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम के कांस्य या स्वर्ण पदक मुकाबले में उतरेंगे. (यदि क्वालीफाई करते हैं)

शाम 6:30 बजे- महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में निशा का राउंड ऑफ 16 का मुकाबला होगा.

रात 7:50 बजे- महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में ही निशा का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा. (अगर निशा क्वालीफाई करती हैं)

रात 10:34 बजे- एथलेटिक्स में अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: हॉकी के सेमीफाइनल में भारत, पेनल्टी शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read