फोटो— भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी एवं IOC की मेंबर नीता अंबानी तथा अन्य दिग्गज (बाएं से दाएं)
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक के शानदार उद्घाटन समारोह के एक दिन बाद, जिस इवेंट ने दुनियावालों का ध्यान खींचा, वो था— भारत द्वारा ओलंपिक में अपने पहले कंट्री हाउस का उद्घाटन करना — जिसे इंडिया हाउस नाम दिया गया. खेल और उद्योग जगत के सितारों से सजे इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अधिकारियों और प्रशासकों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय हस्तियाँ भी मौजूद थीं.
‘इंडिया हाउस’ के यादगार उद्घाटन समारोह की शुरुआत आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने पारंपरिक दीप जलाकर शुभ कामनाओं और सद्भावनाओं का आह्वान करके की. इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट लोगों में आईओसी समिति के सदस्य सेर मियांग एनजी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे.
नीता अंबानी ने संबोधन में कहीं ये बातें
इंडिया हाउस के उद्घाटन समारोह में नीता अंबानी ने कहा, “ओलंपिक के इतिहास में पहली बार आयोजित इंडिया हाउस में आपका स्वागत है. आज हम 1.4 अरब भारतीयों के साझा सपने के द्वार खोलने के लिए पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में एकत्रित हुए हैं. हमारा ओलंपिक में भारत की महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाने और किसी दिन भारत में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने का सपना है.”
नीता अंबानी ने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि एथेंस में पहली बार जलाई गई ज्योति हमारी प्राचीन भूमि भारत को रोशन करे. वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करेगा. इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इंडिया हाउस भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं का प्रतीक है. हम आशा करते हैं कि यह हमारे एथलीटों के लिए उनके घर से दूर एक घर ही बन जाए, एक ऐसी जगह जहां हम उनका सम्मान करेंगे, उनके जज्बे को सलाम करेंगे और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे. इंडिया हाउस एक डेस्टिनेशन, नहीं बल्कि भारत के लिए एक नई शुरुआत है.”
नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक के लिए सभी को हार्दिक निमंत्रण देते हुए कहा, “इंडिया हाउस में, हम पेरिस के दिल में भारत की सुंदरता, विविधता और समृद्ध विरासत का अनुभव करने के लिए दुनिया का स्वागत करते हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.