Bharat Express

Akshaya Tritiya 2024: गजकेसरी राजयोग के साए में मनेगी अक्षय तृतीया, बन रहे हैं 4 दुर्लभ संयोग; नोट कर लें खरीददारी के लिए शुभ समय

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस बार गजकेसरी राजयोग समेत 4 खास योग बनने वाले हैं. ऐसे में खरीददारी, पूजा-पाठ और दान के लिए शुभ मुहूर्त जानिए.

Akshaya Tritiya 2024

अक्षय तृतीया 2024.

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया 10 मई को यानी कल मनाई जाएगी. सनातन धार्मिक परंपरा में इसका खास महत्व है. इसके अलावा अक्षय तृतीया से कई मान्यताएं भी जुड़ी हैं. एक मान्यता के अनुसार, इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ फलदायी होता है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन से त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. इस दिन भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस यह दिन रोहिणी नक्षत्र से युक्त है. साथ ही इस दिन चार शुभ संयोग भी बन रहे हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले शुभ संयोग और खरीददारी के शुभ मुहूर्त के बारे में जानिए.

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सुबह से भी शुभ मुहूर्त शुरू है. 10 मई को लाभ और अमृत योग का शुभ संयोग सुबह 7 बजकर 14 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक है. लाभ-अमृत योग को पूजा-पाठ, जप, दान और खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इसके साथ ही अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है. जबकि, शुभ योग दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक है. लाभ का चौघड़िया मुहूर्त रात 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजे तक है.

अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन 4 शुभ संयोग बनने वाले हैं. इस दिन गजकेसरी योग, अतिगंड योग, सुकर्मा योग और मित्र योग का खास संयोग बनेगा. इसके अलावा इस दिन परशुराम जयंती और मातंगी (दस महाविद्या में से एक देवी) जयंती भी है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, पीतल, हल्दी, केसर और पीले रंग के कपड़े इत्यादि खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर इन चीजों का दान होता है शुभ

अक्षय तृतीया के दिन दान करने की परंपरा रही है. शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन कलश (जल से भरा हुआ), चावल, छाता, घी, नमक, चीनी, फल, पंखा, खड़ाऊं के अलावा ब्रह्मणों को दक्षिणा का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर गोल्ड के अलावा घर ले आएं ये 5 चीजें, पूरे साल नहीं होगी धन-दौलत की कमी

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर बनेंगे गजकेसरी समेत 5 खास योग, इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Bharat Express Live

Also Read