Bharat Express

सावन से पहले शिवजी को प्रसन्न करने के लिए खास संयोग, आज रात कर लें ये काम

Ashadha Masik Shivratri 2024: पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास की शिवरात्रि है. ऐसे में सावन से पहले बने इस खास संयोग पर शिवजी को इन उपायों से प्रसन्न करें.

shiv parwati

शिव परिवार.

Ashadha Masik Shivratri 2024: इस साल सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह महीना भोलोनाथ को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. करते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव धरती पर निवास करते हैं, इसलिए इस दौरान उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा मासिक शिवरात्रि भी शिवजी की कृपा पाने के लिए खास मानी गई है. पंचांग के अनुसार, आज (4 जुलाई 2024) आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी है. ऐसे में आज मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर आज रात किन कार्यों को करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

सावन से पहले मासिक शिवरात्रि का खास संयोग

पंचांग के अनुसार, आज मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है. वैदिक पंचांग के मुताबिक, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 4 जुलाई को सुबह 5 बजकर 54 मिनट से हो गई है. वहीं, इस तिथि की समाप्ति 5 जुलाई को सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगी. शास्त्रों के अनुसार, शिवरात्रि निशिता काल में मनाई जाती है. ऐसे में आज शाम प्रदोष काल के दौरान शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.

मासिक शिवरात्रि पर क्या करें?

चूंकि मासिक शिवरात्रि के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है. ऐसे में आज प्रदोष काल में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा. प्रदोष काल में शिव-पार्वती की पूजा करने से तमाम मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में प्रदोष काल के दौरान भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके साथ ही शिवजी को बेलपत्र और धतूरा अर्पित करें. गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना अत्यंत लाभकारी माना गया है. इसलिए अगर ऐसा संभव हो पाए तो जरूर करें. भगवान शिव की पूजा करने के बाद माता पार्वती की पूजा करें. मंत्रों का जाप करने के साथ ही व्रत कथा का पाठ करें.

यह भी पढ़ें: चातुर्मास शुरू होने से पहले कर लें ये काम, नहीं तो होगा पछतावा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read