भगवान शंकर जी
Sawan Lucky Things: सावन के महीने को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीनों में से एक माना गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए जहां कुछ खास विधियों से पूजा की जाती है वहीं सावन के पावन महीने में कुछ ऐसे सामान भी हैं जिन्हें घर लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. यह शिवजी की प्रिय वस्तुएं हैं. इन्हें घर में रखने पर जहां घर परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है, वहीं घर के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द भी बना रहता है. आइए जानते हैं वे कौन सी वस्तुए हैं.
रुद्राक्ष को लाना भी शुभ
रुद्राक्ष का सीधा संबंध भगवान शिव से माना जाता है. रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना जाता है. भगवान शिव के जहां आंसू गिरे वहां पर रुद्राक्ष पैदा हुआ था। सावन के महीने में रुद्राक्ष को घर में लाने से आपके घर में शुभता बढ़ती है. सावन के महीने में मंदिर में लाकर रुद्राक्ष रखें.
लाएं नाग-नागिन का जोड़ा
भगवान शिव को नाग देवता इतने प्रिय हैं कि वे इन्हे अपने गले में किसी आभूषण की तरह पहनते हैं. कालसर्प दोष होने पर जहां इन्हें पूजा के बाद नदी में प्रवाहित किया जाता है. वहीं घर में भी इन्हें रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. अगर आप इन्हें घर में रखना चाहते हैं तो इन्हें घर के मुख्य द्वार के नीचे गड्ढा खोदते हुए दबा दें. माना जाता है कि इससे अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं और घर में धन की बरकत होने लगती है.
इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन में इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने से दूर होता है कुंडली में मौजूद चंद्र दोष
त्रिशूल करेगा नकारात्मक शक्तियों को दूर
त्रिशूल भगवान शिव का न केवल एक प्रमुख हथियार है बल्कि यह उनका प्रतीक भी माना जाता है. सावन के महीने में इस घर में लाना अत्यंत ही शुभ है. शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर में चांदी या तांबे का त्रिशूल लाकर घर में बने पूजा घर में रखें.मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है और अटके हुए काम पूरे होते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.