बुध ग्रह.
Budh Ast 2024 in Taurus Bad Effect: बुध ग्रह को शिक्षा, ज्ञान, बुद्धि, तर्क और संचार कौशल का कारक माना गया है. बुध देव इस समय अस्त अवस्था में चले गए हैं. वृषभ राशि में बुध का अस्त होना कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. बुध देव 2 जून को वृषभ राशि में अस्त हो गए हैं और इस स्थिति में 26 जून तक रहने वाले हैं. बुध ग्रह जब तक अस्त अवस्था में रहेगा तब तक कुछ राशियों को बेहद सतर्क रहना होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध के अस्त होने से कुछ राशियों के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. लव लाइफ में पार्टनर से दूरी बन सकती है. इसके अलावा शादीशुदा जिंदगी में भी पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध का अस्त होना किन राशियों के लिए अशुभ और इस दौरान क्या करना सही रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के रिश्ते में अशांति रहने वाली है. लव पार्टनर से मनमुटाव और टकराव हो सकता है. इसके अलावा पार्टनर से बातचीत कम होगा. शादीशुदा लोगों को भी लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकता है. ऐसे में बुध ग्रह का शुभ प्रभाव प्राप्त कर लव लाइफ या वैवाहिक जीवन में शांति के लिए प्रतिदिन भोमाय नमः का जाप करना अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव इस राशि में अस्त हुए हैं. ऐसे में इस राशि से जुड़े लोगों के लिए बुध की यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जा रही है. जीवन में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शादीशुदा लोगों को संतान को लेकर चिंता हो सकती है. इसके साथ ही इस दौरान रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है. लव पार्टनर के साथ रिश्ता कमजोर हो सकता है. ऐसे में रोज ओम् नमः भगवते वासुदेवाय नमः का कम से कम 11 बार जाप करें.
तुला राशि
बुध के अस्त होने से इस राशि के लोगों पर उनका अहंकार हावी हो सकता है. जिसका नकारात्मक असर लव लाइफ और वैवाहिक जीवन पर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में इस राशि से जुड़े लोगों को अहंकार पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति कायम रखने के लिए आपसी सामंजस्य बना कर चलना होगा. साथ ही साथ ओम् दुर्गाय नमः इस मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करना होगा.
धनु राशि
इस राशि से संबंधित लोगों के लिए भी बुध ग्रह का अस्त होना अच्छा नहीं है. जब तब बुध देव अस्त रहेंग उस अवधि में लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. जो लोग लव लाइफ में हैं उन्हें भी लव पार्टनर से अनावश्यक विवाद हो सकता है. इसलिए इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा. रिश्ते में दोनों को अहंकार पर नियंत्रण रखना होगा.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्य और धन का कारक शुक्र ग्रह चाल बदलकर इन राशियों को बनाएगा धनवान! 3 दिन बाद होंगे अमीरों में शुमार
यह भी पढ़ें: वृषभ राशि में उदित हुए बृहस्पति देव, इन 5 राशियों को मिलेगी खूब तरक्की, होगा लाभ ही लाभ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.