Bharat Express

Budh Uday: बुध ग्रह के उदय के बना ये खास राजयोग, अब पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत

Budh Uday Bhadra Rajyog: मिथुन राशि में बुध ग्रह के उदय के साथ ही भद्र नामक राजयोग बना है. यह राजयोग मिथुन समेत तीन राशियों के लिए खास है.

astrology budh

राशिचक्र और बुध देव.

Budh Uday Bhadra Rajyog: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, बुध ग्रह 27 जून को मिथुन राशि में उदित हो गए हैं. बुध के उदय के साथ ही मिथुन राशि में भद्र नामक राजयोग का निर्माण हुआ है. चूंकि, बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है और इसी राशि में भद्र राजयोग बना है. ऐसे में यह राजयोग मिथुन समेत 3 राशियों के लिए खास है. बुध के उदय से बने भद्र नामक राजयोग के प्रभाव से तीन राशियों से जुड़े लोगों के जीवन में खास आर्थिक लाभ के साथ-साथ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि भद्र राजयोग से किन राशियों को फायदा हो सकता है.

वृषभ राशि

बुध के मिथुन राशि में उदय होने से बना भद्र नामक राजयोग इस राशि के लिए अत्यंत खास है. इस राजयोग के प्रभाव से वृषभ राशि से जुड़े लोगों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन लाभ का योग है. आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. नया घर या जमीन खरीद सकते हैं. इस दौरान वाणी में मधुरता बनी रहेगी. कार्यस्थल पर अपनी बातों के अधिकारियों को भी प्रभावित करने में कामयाब होंगे.

मिथुन राशि

ज्योतिष की गणना के अनुसार, चूंकि इस राशि के लग्न भाव में बुध का उदय हुआ है इसलिए यह समय इस राशि के लिए बेहद अनुकूल और फायदेमंद रहेगा. भद्र राजयोग के शुभ प्रभाव से अमूमन हर कार्य में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही व्यक्तित्व में निखार आएगा. नया वाहन या पॉपर्टी खरीद सकते हैं. सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि के अलावा धन में बढ़ोतरी का भी योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें मेहनत का पूरा फल मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में जीवनसाथी से आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा. अविवाहित को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि के कर्म भाव में बुध का उदय हुआ है. ऐसे में यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. बिजनेस करने वालों को इस दौरान गजब का मुनाफा प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें पदोन्नति मिल सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: शनि और बुध एक ही दिन करेंगे राशि परिवर्तन, 29 जून से 4 राशियों के जीवन में आएगा ये बड़ा बदलाव

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read