Bharat Express

Chaitra Navratri 2025: हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानें कब है अष्टमी-नवमी, संपूर्ण पूजा विधि

हिन्दु धर्म में नवरात्रि बहुत ही पवित्र मानी जाती है. इन नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रुपों की पूजा होती है. इस साल रविवार को कलश स्थापना है इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आ रही हैं.

हिन्दु धर्म में नवरात्रि बहुत ही पवित्र मानी जाती है. इन नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रुपों की पूजा होती है. इस साल रविवार को कलश स्थापना है इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आ रही हैं.

इस साल कब से शुरु हो रही है चैत्र नवरात्रि

इस साल 30 मार्च से शुरु हो रही हो चैत्र नवरात्रि. हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवरात्रि की शुरुआत होती है. कहते हैं इस दौरान माता की पूजा करने से मां सभी इच्छाओं को पूर्ण करती हैं.
पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च, रविवार से होगी और इसका समापन 6 अप्रैल, रविवार को होगा. इस बार तिथियों में बदलाव के कारण अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए नवरात्रि केवल 8 दिन की होगी

अष्टटमी तिथि कब है

Chaitra Navratri 2025: इस साल अष्टमी तिथि 4 अप्रैल सुबह 8 बजकर 12 मिनट से 5 अप्रैल 7 बजकर 26 मिनट पर हैं. चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल, शनिवार को है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है और विशेष रूप से दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है.

 कलश स्थापना मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक रहने वाला है. इस दौरान आप कलश स्थापना कर सकते हैं.

नए साल की शुरुआत

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर के नए वर्ष संवत 2082 की शुरुआत भी इसी समय होगी.

साल की कुल कितने नवरात्रि होते हैं?

Chaitra Navratri 2025: हर साल 4 नवरात्रि पड़ती हैं, इसमें से 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं और दो प्रत्यक्ष चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, जिसे गृहस्थों समेत सभी लोग सेलिब्रेट करते हैं. जबकि गुप्त नवरात्रि में अक्सर तांत्रिक और अन्य . साधक मंत्र साधना करते हैं, इस साल की पहली गुप्त नवरात्रि यानी माघ नवरात्रि प्रयागराज कुंभ के दौरान संपन्न हो गई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read