Bharat Express

Dhanteras 2024: धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस के दिन खरीदारी की परंपरा है. इस दिन नई चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि धनतेरस पर राशि के अनुसार किन चीजों को खरीदना अच्छा रहेगा.

Dhanteras 2024 Shopping

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदारी.

Dhanteras 2024 Shopping According to Zodiac: धनतेरस को लेकर गांव से लेकर शहरों तक तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन नई वस्तुओं की खरीदारी की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ ना कुछ जरूर खरीदना चाहिए. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन में तेरह गुना अधिक वृद्धि होती है. इसके अलावा इस दिन सुख-समृद्धि के लिए धन्वंतरि देव और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, धनतेरस के दिन अगर राशि के अनुसार खरीदारी करना शुभ साबित होता है.

कब है धनतेरस

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 04 मिनट से रात 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. त्रयोदशी तिथि का आरंभ 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से होगा. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगी.

मेष राशि

धनतेरस के दिन मेष राशि के जातक को चांदी का बर्तन खरीदना शुभ रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का या सफेद वस्त्र खरीद सकते हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि से संबंध रखने वालों को धनतेरस के दिन पीतल के बर्तनों की खरीदारी करना शुभ रहेगा.

कर्क राशि

इस राशि के जातक इस साल धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का या सफेद रंग की वस्तुएं खरीदेंगे तो अच्छा रहेगा. इससे साल भर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

सिंह राशि

धनतेरस के दिन सिंह राशि वाले वाहन या आभूषण खरीद सकते हैं. इसके अलावा पीतल की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक धनतेरस के दिन फ्लैट, आभूषण या जमीन खरीद सकते हैं. इस चीजों को खरीदना कन्या राशि के जातक के लिए शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: बुध-गोचर से बनेगा लक्ष्‍मी नारायण राजयोग, धनतेरस पर धनवान बनेंगे इन 5 राशियों के लोग

तुला राशि

इस साल धनतेरस के दिन तुला राशि के जातक झाड़ू खरीदें. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में इस दिन झाड़ू खरीदने से धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातक धनतेरस पर धनिया खरीद सकते हैं. यह मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इससे साल भर तक घर में बरकत होती रहेगी.

धनु राशि

धनु राशि के जातक धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा या श्रीयंत्र खरीदें. इससे आर्थिक उन्नति होगी.

मकर राशि

धनतेरस पर मकर राशि के लोग पीले रंग का कपड़ा, सोना, पीतल या अन्य पीले रंग की वस्तुएं खरीद सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग धनतेरस के दिन सफेद रंग की वस्तुएं या लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदकर घर लाएं. इसके अलावा आप चाहें तो चांदी का सिक्का भी खरीद सकते हैं. यह आपके लिए शुभ रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को धनतेरस के दिन सोना या इसका आभूषण खरीदना शुभ रहेगा. अगर सोना नहीं खरीद सकते हैं तो पीतल की कोई वस्तु जरूर खरीदें. धनतेरस पर इनमें से किसी एक चीज को खरीदना शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: धनतेरस कब है 29 या 30 अक्टूबर को? जानें खरीदारी के लिए शुभ समय, पूजा-मुहूर्त और महत्व



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read