Bharat Express

युवा चेतना की सराहनीय पहल: बलिया के गांवों में हजारों जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए कंबल, देखें तस्वीरें

Yuva chetna in Ballia: युवा चेतना ने बलिया में हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि देशभर में 1 लाख लोगों के बीच कंबल वितरण का लक्ष्य है.

Yuva chetna Blanket Distribution

कम्बल वितरण के दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह

युवा चेतना संगठन द्वारा बलिया के विभिन्न गांवों में कंबल वितरित कराए जा रहे हैं. आज मुबारकपुर, फेफना, चितबड़ागांव, नरही, लक्ष्मणपुर, सुरही, भरौली सहित दर्जनभर गांवों में हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.

इस अवसर पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का लक्ष्य बलिया सहित पूरे देश में 1 लाख लोगों के बीच कंबल का वितरण करना है. उन्होंने कहा कि यह पहल ठंड से राहत देने के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के उद्देश्य से की गई है.

कम्बल वितरण के दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह
कम्बल वितरण के दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह

सामाजिक जिम्मेदारी की बात करते हुए रोहित कुमार सिंह ने कहा, “सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन हर नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि युवा चेतना गरीब, पिछड़ा और वंचित वर्ग के सम्पूर्ण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है. उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक समृद्धि और विकास का लाभ पहुंचाना है.”

कम्बल वितरण के दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह
कम्बल वितरण के दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह

युवा चेतना का सम्पूर्ण विकास हेतु संघर्ष

रोहित ने आगे कहा कि युवा चेतना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कदम बढ़ा रही है और यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सामूहिक रूप से विकास की दिशा में योगदान दें.

ये भी पढ़िए: साल के पहले दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़, राम मंदिर के दर्शन को पहुंचे 3 लाख से अधिक लोग



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read