हनुमान जी
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी की जयंती (Hanuman Jayanti 2023) के दिन भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूरे मन से उनकी उपासना करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया जाता है. इस साल 2023 में हनुमान जयंती 6 अप्रैल को पड़ रही है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा विशेष की जाती है. इस दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में चली आ रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.
हनुमान जी को अर्पित करें ये चीज
हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला चढ़ाएं और सिंदूर के साथ पान का बीड़ा अर्पित करें. इसके अलावा उन्हें गुड़-चना व बूंदी का प्रसाद भी अर्पित कर सकते हैं. इस दिन किसी मंदिर में जाकर हनुमानजी के कंधों से थोड़ा सिंदूर ले और इसे अपने कलेजे पर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.
इस उपाय से पूरी होगी मनोकामना
हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर कुश के आसन पर बैठे और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद पांच चमेली के तेल के दीपक जलाएं. इसके बाद उनसे अपनी मुराद मांगे. फिर उन्हें 11 पान के पत्ते चढ़ाएं. ऐसा करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं.
व्यापार में तरक्की के लिए आजमाएं यह उपाय
इस दिन तुलसी के 108 पत्तों पर राम राम का नाम लिखें और माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर दें. वहीं दूसरे उपाय में पीपल के 11 पत्तों पर कुमकुम और चावल को गीला करते हुए उससे श्रीराम लिखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद इन पत्तों की माला बनाते हुए हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनको अर्पित करें. इससे आपके कामों में चली आ रही बाधा दूर होगी और तरक्की के योग बनेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.