Bharat Express

शुरू होने वाले हैं इन 5 राशियों के अच्छे दिन, 2024 के अंत तक काटेंगे चांदी; रहेगी गुरु ग्रह की कृपा

Guru Gochar 2024 Effect on Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को शुभ ग्रह माना गया है. बृहस्पति देव 1 मई 2024 को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कुछ राशियों का भाग्योदय होगा.

Guru Gochar 2024

गुरु गोचर 2024.

Guru Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. ये देवताओं के गुरु कहे गए हैं. शुभ ग्रहों में एक बृहस्पति देव जब कभी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका असर सभी राशियों पर होता है. गुरु ग्रह यानी बृहस्पति देव इस वक्त मेष राशि में मौजूद हैं. गुरु ग्रह 1 मई 2024 को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बृहस्पति देव जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों का भाग्योदय तय माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि गुरु के गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

वृषभ राशि

गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि वालों का भाग्योदय होगा. गुरु-गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा. गुरु ग्रह की कृपा के परिणामस्वरूप नया मकान या वाहन खरीदने में सक्षम होंगे. शादीशुदा जिंदगी में आपकी प्यार बढ़ेगा. साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल नजर आएगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए गुरु का राशि परिवर्तन खास माना जा रहा है. जब गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन होगा तो धन के मामले में औरों से कहीं आगे रहेंगे. इसके अलावा किस्मत का भी खूब साथ मिलेगा. खास दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि से जुड़े लोगों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. आर्थिक पक्ष पहले से अच्छा नजर आएगा. धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. कार्यस्थल पर कार्यों की सराहना की जाएगी.

कन्या राशि

नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. दांपत्य जीवन में सुख की अनुभूति होगी. बिजनेस या दूसरे मामलों में धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. घर-परिवार में किए गए धार्मिक कार्यों के लिए मौका मिलेगा. कार्यस्थल पर जो भी कार्य करेंगे, उसमें बॉस का सहयोग मिलेगा. साथ ही प्रशंसा भी मिलेगी.

धनु राशि

गुरु के राशि परिवर्तन से नौकरी और व्यापार में तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी. साथ ही उसमें सुख प्राप्त होगा. इस दौरान नया वाहन खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा इन 5 राशियों के लिए वरदान, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

यह भी पढ़ें: मार्च में महा शिवरात्रि, होली और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग; पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read