Bharat Express

वटवृक्ष के इस उपाय से हनुमान जी पूरी करते हैं हर मनोकामना, आर्थिक संकट भी होता है दूर

Lucky Astro Tips: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार वटवृक्ष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय भी हैं, जिन्हें अगर पूरी श्रद्धा से किया जाए तो जल्द ही इसका लाभ दिखने लगता है.

Hanuman JI

हनुमान जी

Lucky Astro Tips: हिंदू धर्म में बरगद यानी वटवृक्ष को बहुत ही पवित्र पेड़ बताया गया है. पूजा-पाठ और खास दिन में इसकी विशेष मान्यता है. कहा जाता है कि इस वृक्ष पर समस्त देवी-देवताओं का वास होता है. अधिकतर मंदिरों के आसपास यह वृक्ष आपको मिल जाएगा.

इस वृक्ष का खास दिन पर खास पूजा करने का भी विधान है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार वटवृक्ष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय भी हैं, जिन्हें अगर पूरी श्रद्धा से किया जाए तो जल्द ही इसका लाभ दिखने लगता है. किसी भी तरह के दुख और मानसिक कष्ट के निवारण के लिए इन उपायों को किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में.

धन और समृद्धि के लिए करें यह उपाय

यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं या फिर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि चाहते हैं तो इस उपाय को आजमा सकते हैं. इसके लिए मां लक्ष्मी के दिन शुक्रवार को वटवृक्ष का एक ऐस पत्ता लें जो कहीं से भी कटा न हो. अब उस पर हल्दी को गीला करते हुए मध्यमा उंगली से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. इसके बाद जब यह पत्ता सूख जाए तो इसे अपने घर के मंदिर या तिजोरी में रख दें.

इससे आपके धन धान्य में वृद्दि होने लगेगी. इस पत्ते के खराब होने पर शुक्रवार के दिन ही दूसरा पत्ते पर ऐसा करते हुए इसे उसी स्थान पर रख दें.

किसी भी तरह की इच्छा के लिए करें यह उपाय

अगर आपके पास किसी भी तरह की समस्या या इच्छा है तो वटवृक्ष की सहायता से इसे पूरा किया जा सकता है. इसके लिए इस वृक्ष का एक साबुत हरा पत्ता लें. अब पीले रंग से इस पर अपनी इच्छा लिखें. फिर किसी नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय के बाद आपकी समस्या दूर होनी और इच्छा पूरी होनी शुरु हो जाएगी.

इसे भी पढें: Holashtak 2023: इस दिन से लग रहा है होलाष्टक, शुभ कामों पर रहेगी पाबंदी, करियर और व्यापार पर पड़ सकता है असर

हनुमान जी होते हैं इस उपाय से प्रसन्न

वटवृक्ष के इस हनुमान जी को भी प्रसन्न किया जा सकता है. इसके लिए वटवृक्ष के 108 बिना कटे और बिना सूखे पत्तों को लेते हुए इन पर हरेक पत्ते पर लाल स्याही से 11 बार राम का नाम लिख लें. ऐसा करने के बाद पास के मंदिर में जाकर इन पत्तों को हनुमानजी को अर्पित कर दें. माना जाता है कि इससे बजरंग बली की कृपा प्राप्त होती है और वे सभी दूखों को दूर करते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read