करवा चौथ पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग.
Karwa Chauth 2024 Lucky Zodiac: करवा चौथ का व्रत इस साल रविवार, 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल करवा चौथ पर गजकेसरी योग, महालक्ष्मी योग और शश राजयोग का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इसके अलावा इस दिन बुधादित्य और समसप्तक योग का भी खास संयोग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो करवा चौथ पर ऐसा दुर्लभ संयोग सालों बाद बनने जा रहा है. करवा चौथ पर बनने वाले दुर्लभ संयोग किन राशियों को लाभ दे सकता है, आइए जानते हैं.
वृषभ राशि
करवा चौथ पर बनने वाले दुर्लभ संयोग वृषभ राशि के लिए विशेष शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस राशि से जुड़े लोगों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ है. विवाहित जातकों की शादीशुदा जिंदगी में मिठाई आएगी. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से आमदनी के साधन बढ़ेंगे. जबकि, महालक्ष्मी योग आर्थिक लाभ करा सकता है.
कन्या राशि
इस राशि के जातक को दुर्लभ योग के शुभ प्रभाव से धनधान्य की प्राप्ति होगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी. कोई बड़ा काम बनेगा. कारोबार में आर्थिक लाभ के कई संकेत हैं.
यह भी पढें: शरद पूर्णिमा पर चांदी की तरह चमकेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
तुला राशि
करवा चौथ के दिन बनने वाले शुभ योगों के प्रभाव से रुके हुए काम तेजी से बनते हुए नजर आएंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में खास लाभ प्राप्त होगा. इस दिन सुहागिन महिलाओं को जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. कारोबार में आर्थिक संवृद्धि के योग बनेंगे.
धनु राशि
इस राशि के जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करवा चौथ के दिन बनने वाले शुभ संयोग से आमदनी में इजाफा होगा. परिवार में माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. सेहत अच्छी रहेगी. कारोबार में मुनाफा प्राप्त होगा. आकस्मिक रूप से धन लाभ हो सकता है.
कुंभ राशि
निवेश करने वालों के लिए समय अनुकूल है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. धार्मिक और समाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. इस दिन बनने वाले शुभ संयोग से जीवन में खुशहाली आएगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. बिजनेस में निवेश का लाभ मिलेगा. किसी पुराने साथी से आर्थिक लाभ हो सकता है.
यह भी पढें: दिवाली पर इन 6 राशि वालों को मिलेगा खुशियों का बोनस, धन के कारक शुक्र कराएंगे बंपर लाभ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.