Bharat Express

शरद पूर्णिमा पर चांदी की तरह चमकेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

Sharad Purnima 2024 Lucky Zodiac: हिंदू पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा का उत्सव 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

Sharad Purnima 2024 Lucky Zodiac

शरद पूर्णिमा मेष समेत चार राशियों के लिए लकी.

Sharad Purnima 2024 Lucky Zodiac: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शरद पूर्णिमा का उत्सव 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत जैसी बूंदों की वर्षा होती है. यह वजह है कि इस दिन लोग चांद की रोशनी में खीर बनाकर रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की शरद पूर्णिमा 4 राशियों के लिए अत्यंत शुभ है. आइए जानते हैं कि शरद पूर्णिमा किन राशियों के लिए लकी है.

मेष राशि

मेष राशि के लिए शरद पूर्णिमा बेहद खास है. इस दिन कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. पहले किए हुए निवेश से फायदा होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. शरद पूर्णिमा से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. मान प्रसन्न रहेगा. कारोबार में आर्थिक प्रगति होगी.

सिंह राशि

इस साल की शरद पूर्णिमा सिंह राशि के लिए शुभ मानी जा रही है. बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा. आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर विशेष लाभ मिल सकता है. परिवार के किसी सदस्य से अचानक धन लाभ हो सकता है. परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: 20 अक्टूबर से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, मंगल का गोचर बेहद मंगलकारी

तुला राशि

शरद पूर्णिमा तुला राशि के जातकों के लिए भी खास है. इस राशि के जातक को मनचाही नौकरी मिल सकती है. अटके हुए काम पूरे होंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कर्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. व्यापार में आर्थिक लाभ के कई शुभ योग बनेंगे. पिता या बड़े भाई से आर्थिक सहयोग मिल सकता है.

कुंभ राशि

शरद पूर्णिमा कुंभ राशि से जुड़े जातकों के लिए भी शुभ कहा जा रहा है. इस राशि के जातक कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. सुख के साधन बढ़ेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. दोस्तों या रिश्तेदारों से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कारोबार में उन्नति होगी. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार नजर आएगा. धन की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. शरद पूर्णिमा से अच्छे दिन शुरू होंगे. कुल मिलाकर शरद पूर्णिमा कई प्रकार के लाभ-योग को लेकर आएगा.

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा के अगले दिन सूर्य देव करेंगे गोचर, इन राशि वालों पर होगी धनवर्षा!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read