महावीर जयंती 2023
Mahavir Jayanti 2023: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने सारी दुनिया को शांति और सद्भाव का संदेश दिया था. उनकी जयंती के दिन सारी दुनिया में उनके इसी संदेश को फैलाने की कोशिश की जाती है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रत्येक वर्ष महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2023) मनाई जाती है. लगभग 599 ईसा पूर्व भगवान महावीर का जन्म बिहार के कुंडग्राम में हुआ था. बचपन में इन्हें वर्धमान के नाम से पुकारा जाता था. महज 30 साल की उम्र में राजसी सुखों का त्याग करके उन्होंने संन्यास ले लिया था.
इस दिन महावीर जयंती
इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 अप्रैल को पड़ रही है. इसी दिन महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2023) मनाई जाएगी. देश में इस दिन पूरे धूम-धाम से महावीर स्वामी की जयंती मनाई जाती है. भगवान महावीर का यह 2621वां जन्मदिवस है जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में भव्य आयोजन होगा. बात करें इस दिन के तिथि की तो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 03 अप्रैल 2023 को सुबह 06 बजकर 24 मिनट से शुरू हो जाएगी. जो कि अगले दिन 04 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर समाप्त हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: इस दिन है हनुमान जयंती, जानें बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इस तरह मनाई जाती है महावीर जयंती
महावीर स्वामी ने जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए हैं. इनमें प्रमुख सिद्धांत इन्द्रियों पर नियंत्रण प्राप्त करना है. कहा जाता है कि भगवान महावीर ने लगभग 12 वर्षों की कठिन तपस्या की थी. जिसके बाद उन्हें अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त हुई थी. महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2023) के अवसर पर जैन समाज के लोग कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. इनमें प्रभातफेरी के अलावा धार्मिक अनुष्ठान और ध्यान से जुड़े कई अध्यात्मिक कार्यक्रम शामिल हैं.
इस दिन (Mahavir Jayanti 2023) भगवान महावीर की प्रतिमा पर सोने या चांदी के कलश से जल भी अर्पित किया जाता है. लोग बैठकर पूरे श्रद्धाभाव से उनके उपदेशों को सुनते हैं और उन्हें जीवन में अपनाने का प्रण लेते हैं. इसके अलावा इस दिन जैन समुदाय के लोग समाज सेवा के कार्य भी करते हैं.