Bharat Express

Mangal Margi In 2023: 13 जनवरी से खुलने वाली है इन 3 राशि वालों की किस्मत, मंगल बदलेंगे अपनी चाल

Mangal Margi In 2023: ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह 13 जनवरी को मार्गी होने जा रहे हैं. इस दौरान कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है.

Mangal-grah

मंगल ग्रह

Mangal Margi In 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को बल और साहस का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.

नए साल के पहले महीने में एक बार फिर मंगल मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह 13 जनवरी को मार्गी होने जा रहे हैं. मंगल की इस चाल के असर से 3 राशियों कि किस्मत बदलने वाली है. आईए देखते हैं कि वे तीन राशियां कौन सी हैं.

कन्या राशि (Virgo Zodiac)

मंगल की इस बदली हुई चाल का लाभ कन्या राशि के लोगों के लिए अनुकूल रहेगा. गोचर काल में इस राशि वालों के विदेश यात्रा की भी संभावना है. वहीं इस दौरान दांपत्य संबंधों में सुधार होगा तो कन्या राशि वाले करियर की नई ऊंचाइयों को छूएंगे.

गोचर के असर से व्यापार में भी विस्तार हो सकता है तो परिवार में किसी मांगलिक कार्य का भी आयोजन हो सकता है. मंगल के इस गोचर से इस राशि वालों को अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं.

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

मंगल ग्रह का मार्गी होना कर्क राशि वालों के लिए भी शुभ रहेगा. इस दौरान बच्चों से जुड़ी कोई ऐसी खबर मिल सकती है, जिसे सुनकर आपको प्रसन्नता होगी. इस समय आप कई माध्यमों से धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं.

वहीं साझेदारी के मामलों में भी लाभ होगा. व्यापार में कोई नई डील हो सकती है. जिससे आपको भविष्य में लाभ होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Magh Month 2023: जानें माघ मास में किन चीजों के दान से मिलता है लाभ, क्या है गीता पाठ से जुड़ी मान्यता?

कुंभ राशि (Aquarius  Zodiac)

मंगल देव के मार्गी होते ही इस राशि वाले लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. इस दौरान इनको अपने पेशेवर जीवन में कामयाबी मिलेगी. धन के मामले में इस राशि वालों को कई जगहों से लाभ मिलने की उम्मीद है.

वहीं व्यापार के सिलसिले में इन्हें विदेश भी जाना पड़ सकता है. इस समय आपके सुख- साधनों में वृद्धि हो सकती है. साथ ही इस दौरान आपको करियर के संबंध में कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. गोचर काल में शारिरीक रूप से भी आप फिट रहेंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read