Bharat Express

March 2023 Vrat Festival List: मार्च माह से हिंदू नववर्ष का आरंभ, जानें इस महीने कब है होली, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी जैसे व्रत और त्योहार

March 2023 Vrat Festival: चैत्र मास की प्रतिपदा से विक्रमी संवत 2080 का आरंभ हो रहा है. इस दिन से ही नवरात्र का आरंभ होता है.

Vrat And Tyohar

व्रत और त्योहार

March 2023 Vrat Festival List: हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार उसकी संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा है. इस लिहाज से मार्च का महीना काफी अहम है. जहां इस महीने में होली जैसा महापर्व मनाया जा रहा है, वहीं हिंदू नववर्ष का आरंभ भी होने जा रहा है. आइए जानते हैं 2023 के मार्च के महीने में कौन से प्रमुख व्रत और त्‍योहार पड़ रहे हैं.

3 मार्च को रंगभरी एकादशी (आमलकी एकादशी)

3 मार्च को रंगभरी एकादशी पड़ रही है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा और आंवले का सेवन किया जाता है.

8 मार्च को है होली

इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को पड़ रहा है, इसलिए होलिका दहन 7 मार्च को की जाएगी. ज्योतिष के अनुसार फाल्‍गुन मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार पड़ता है.

12 मार्च को श्रीरंग पंचमी

रंग खेलने की परंपरा चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को लोग अपने इष्ट देवता को रंग अर्पित करके रंगों की होली खेलते हैं. इसे देव पंचमी भी कहते हैं.

18 मार्च पापमोचिनी एकादशी

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से सारे व्यक्ति को सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है.

20 मार्च को करें मासिक शिवरात्रि का व्रत

यह शिवरात्रि हरेक महीने में एक बार आती है. इस बार यह चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. जोकि 20 मार्च को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

21 मार्च को है चैत्र अमावस्या

21 मार्च को पड़ने वाली चैत्र अमावस्‍या धार्मिक दृष्टि से काफी खास मानी जाती है. 21 मार्च को मंगलवार के दिन पड़ने के कारण इसे भौमवती अमावस्‍या कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: वटवृक्ष के इस उपाय से हनुमान जी पूरी करते हैं हर मनोकामना, आर्थिक संकट भी होता है दूर

22 मार्च को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा और नए हिंदू नववर्ष का आरंभ

22 मार्च से हिंदू नववर्ष का आरंभ हो रहा है. चैत्र मास की प्रतिपदा से विक्रमी संवत 2080 का आरंभ हो रहा है. इस दिन से ही नवरात्र का आरंभ होता है. हिंदू नववर्ष का आरंभ भी इसी दिन से माना जा रहा है.

29 मार्च को है दुर्गाष्टमी तो 30 मार्च को रामनवमी

चैत्र नवरात्र की दुर्गाष्टमी जहां इस बार 29 को पड़ रही है वहीं अगले दिन 30 मार्च को राम नवमी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read