Bharat Express

31 अगस्त को इस मुहूर्त में बांधें भाई की बेहतरी के लिए राखी, नहीं पड़ेगा भद्रा का बुरा असर

Raksha Bandhan 2023: माना जा रहा है कि इस मुहूर्त में अगर बहन अपने भाई को राखी बांधती है तो भाई के भाग्य के लिए उत्तम रहेगा.

Raksha Bandhan 2023: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भद्रा का साया बना रहेगा. वहीं राखी के शुभ मुहूर्त के अलावा रक्षाबंधन पर कुछ समय ऐसे भी हैं जब राखी बांधने से बचना चाहिए. भद्रा काल में जहां किसी भी तरह के शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए वहीं राखी जैसे शुभ अवसर पर भी इसका ध्यान रखना चाहिए.

30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से ही लग चुकी है. ऐसे में रात 09 बजकर 01 मिनट तक राखी नहीं बांधे. वहीं अगर इस दिन अगर आप रात के समय रक्षाबंधन का पावन त्योहार चाहते हैं कि नहीं मनाया जाए तो कुछ समय ऐसे हैं जब आप यह त्योहार मना सकते हैं.

इन मुहूर्त में बांधे राखी

इस साल 2023 में 30 अगस्त और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. चूंकि पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से ही शुरु हो रही है और इस दिन उजले पक्ष में भद्रा का साया रहेगा ऐसे में रात के समय 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है. वहीं 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह के समय तक रहेगी तो इस दिन आप सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही राखी का त्योहार मना सकते हैं. वहीं बात की जाए 31 अगस्त को शुभ मुहूर्त की तो इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह के 4 बजकर 26 मिनट से लेकर से लेकर सुबह के ही 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. ऐसे में 48 मिनट का राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा समय रहेगा. माना जा रहा है कि इस मुहूर्त में अगर बहन अपने भाई को राखी बांधती है तो भाई के भाग्य के लिए उत्तम रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: ऐसे शुरु हुआ रक्षाबंधन का पावन त्योहार, जानें पौराणिक कथा

रक्षाबंधन के दिन इस विधि से करें पूजा

रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले भाई बहन स्नान आदि के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं. पूजा अर्चना के बाद राखी बांधने से संबंधित सामग्री एक जगह कर लें. फिर एक साफ थाली लेकर उस पर एक सुंदर कपड़ा बिछा लें. थाली में एक कलश, रोली, नारियल, सुपारी, कलावा, चंदन, अक्षत, दही, राखी, घी का दीया और मिठाई रख लें. थाल पहले घरके मंदिर में रखें और सभी भगवान को एक राखी अर्पित करें. शुभ मुहूर्त मेंअपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करवाने के बाद तिलक लगाएं और राखी बांधें. भाई-बहन दोनों का सिर कपड़े से ढका जरूर हो.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read