Bharat Express

Radha Ashtami 2024: धन की कमी होगी दूर, बढ़ेगा सुख और सौभाग्य; राधा अष्टमी के ये उपाय हैं बेहद खास

Radha Ashtami 2024 Upay: राधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान कृ्ष्ण की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं राधा अष्टमी के दिन किन उपायों को करने से सुख और सौभाग्य बढ़ेगा.

radha rani

राधा-रानी.

Radha Ashtami 2024 Upay: राधा अष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल राधा अष्टमी का पर्व बुधवार 11 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा. मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन ही राधा रानी का जन्म हुआ था. इसलिए ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान कृ्ष्ण की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन कुछ खास उपायों को करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार राधा अष्टमी के दिन कुछ खास उपायों को करने से विवाह में हो रही सारी बाधा दूर हो जाती हैं. आइए, जानते हैं राधा अष्टमी के दिन किए जाने वाले खास उपाय.

सुख-समृद्धि के लिए

घर में सुख, समृद्धि के लिए राधा अष्टमी के दिन राधा सशस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि इस पाठ को करने से घर में सुख और सौभाग्य आता है. इसके साथ ही घर में धन की कमी दूर होती है.

शीघ्र विवाह के लिए

राधा अष्टमी के दिन कुंवारी कन्या को राधा रानी के चरणों में गुलाब का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा पूरे विधि-विधान के साथ राधा रानी की पूजा करनी चाहिए. धर्म शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ऐसा करने से विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और शीघ्र विवाह का योग बनता है.

व्यापार में सफलता के लिए

व्यापार में सफलता पाने के लिए राधा अष्टमी के दिन राधा रानी जी को चांदी का सिक्का अर्पित करें. इसके बाद उस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. मान्यतानुसार, ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलती है. साथ ही साथ धन की दिक्कत दूर होती है.

मनोकामना पूर्ति के लिए

राधा अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी को खीर का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है.

यह भी पढ़ें: इस ओर की सूंड वाले गणपति बनाएंगे धनवान! ये है बप्पा की अलग-अलग मूर्तियों का रहस्य

Also Read