Bharat Express

Sawan Somwar 2024: सावन का तीसरा सोमवार बेहद खास, इस वक्त भूल से भी ना चढ़ाएं शिवजी को जल

Sawan 3rd Somwar: सावन के तीसरे सोमवार पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए 4 शुभ मुहूर्त बेहद खास माने जा रहे हैं. जानें, विधि और खास उपाय.

lord shiv jalabhishek

भगवान शिव और जलाभिषेक (सांकेतिक तस्वीर).

Sawan 3rd Somwar 2024 Muhurat Puja Vidhi Upay: सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को है. इस दिन शिवजी के भक्त सावन सोमवार का व्रत रखकर उनकी पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार पर व्रत रखकर विधि-विधान से शिवजी की पूजा करने से सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. चूंकि, चातुर्मास में सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव के हाथों में होता और इस दौरान सावन का पवित्र महीना पड़ता है, इसलिए अवधि में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. साथ ही साथ इस दौरान शिवजी का रुद्राभिषेक करने से अकाल मृत्यु का खतरा भी टल जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए दिन भर के चार शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और तीन खास उपाय.

तीसरा सावन सोमवार 2024 जलाभिषेक मुहूर्त | Sawan 3rd Somwar 2024 Shubh Muhurat

शिवजी को जल चढ़ाने के लिए सावन के तीसरे सोमवार पर चार शुभ मुहूर्त बेहद खास माने जा रहे हैं. इस दिन सुबह से शाम तक चार मुहूर्त के दौरान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना शुभ रहेगा.

पहला- (ब्रह्म मुहूर्त) – सुबह 4 बजकर 48 मिनट से 5 बजकर 32 मिनट तक

दूसरा- (अभिजित मुहूर्त)- दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक

तीसरा (अमृत काल)- दोपहर 1 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 21 मिनट तक

चौथा (गोधूलि मुहूर्त)- शाम 7 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 34 मिनट तक

सावन सोमवार पर इस मुहूर्त में ना चढ़ाएं जल

पंचांग के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार पर राहु काल सुबह 7 बजकर 54 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट तक है. ऐसे में इस दौरान शिवलिंग पर जल अर्पित करने से बचें.

सावन सोमवार पूजा-विधि | Sawan 3rd Somwar 2024 Puja Vidhi

तीसरे सावन सोमवार पर सुबह ब्रह्म मुहू्र्त से पहले उठकर स्नान करें. इसके बाद पूजा स्थान पर सभी पूजन सामग्रियों को इकट्ठा करें. शुभ मुहूर्त में दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से शिवजी का अभिषेक करें. भगवान शिव के समक्ष घी का दीया जलाएं. साथ ही शिवजी को चंदन, फूल, बेलपत्र, शमी के पत्ते, भांग के पत्ते अर्पित करें. साथ ही उन्हें सफेद मिठाई मिठाई अर्पित करें. सोमवार का व्रत रखने वाले शिव चालीसा, शिव स्तोत्र और शिव कथा का पाठ करें. पूजन के अंत में भगवान शिव की आरती करें.

सावन सोमवार उपाय | Sawan Somwar Upay

तीसरे सावन सोमवार के दिन शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. सावन सोमवार को किया गया यह उपाय तमाम आर्थिक परेशानियों को दूर करने में सहायक माना गया है. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होगी.

सावन सोमवार पर गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें. यह उपाय हर प्रकार के कार्यों में सफलता दिलाने के साथ-साथ मनोकामना पूर्ण करता है.

सावन के तीसरे सोमवार पर कम से कम एक बेलपत्र शिवजी को जरूर अर्पित करें. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि वह कही से कटा-फटा ना हो. भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से जीवन खुशहाल रहता है.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बनेंगे ये 6 शुभ संयोग, सही डेट, शुभ मुहूर्त और भद्रा लेकर कंफ्यूजन कर लें दूर

    Tags:

Also Read