Bharat Express

सावन के दूसरे सोमवार पर इस तरह करें शिवजी की पूजा, जानें शुभ समय और विधि

Sawan Second Somwar 2024: सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ने वाला है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, विधि और खास उपाय जानिए.

shiv (1)

शिव परिवार.

Sawan Second Somwar 2024: सावन मास का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है. इस दिन भगवान शिव की उपासना का खास महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से शिवजी की पूजा से साथ-साथ विशेष मंत्रों का जाप किए जाए तो हर प्रकार के कष्टों का निवारण हो सकता है. साथ ही साथ पारिवारिक जीवन में खुशहाली और आर्थिक जीवन में संवृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार पर शिवजी की पूजा के लिए सही विधि और खास उपाय.

सावन सोमवार पूजा-विधि

सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह स्नान इत्यादि दैनिक कर्म से निवृत होकर साफ वस्त्र धारण करें.

स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में शिवजी को जल और बेलपत्र अर्पित करें.

शिवजी की पूजा के दौरान उन्हें सफेद वस्तुओं का भोग लगाएं.

शिव मंत्र- ओम् नमः शिवाय का अधिक से अधिक जाप करें.

अगर सोमवार का व्रत रखा है तो ऐसे में इस दौरान फलाहार ग्रहण कर सकते हैं, लेकिन नमक या अनाज का सेवन करने से बचें.

सावन के दूसरे सोमवार पर करें ये उपाय

संतान प्राप्ति के लिए सावन सोमवार पर शिवलिंग पर शक्कर मिला हुआ जल अर्पित करें.

शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए रुद्राष्टक का पाठ करना उत्तम होगा.

ऐसा करते हुए भगवान शिव से संतान प्राप्ति की कामना करें.

सावन सोमवार पर यह उपाय अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर करेंगे तो उत्तम होगा.

आर्थिक समस्या को दूर करने के उपाय

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवजी को 108 दूर्वा अर्पित करें.

शिवजी को दूर्वा चढ़ाते वक्त ‘ओम् दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय’ मंत्र का मन ही मन जाप करें.

सावन का दूसरा सोमवार शिव पूजा मुहूर्त

दृक पंचांग के अनुसार, सावन मास दूसरे सोमवार पर यानी 29 जुलाई को अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 1 बजकर 11 मिनट तक है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 47 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक है. वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से लेकर 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. जबकि, अमृत काल का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इन शुभ मुहूर्तों में शिवजी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.

यह भी पढ़ें: इस दिन मनाई जाएगी नाग पंचमी, पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानें महत्व



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read